26 C
Lucknow
Saturday, November 22, 2025

सिद्धार्थनगर में युवक की संदिग्ध मौत, दो हिस्सों में बंटा परिवार

सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) से एक उलझी हुई और चौंकाने वाली खबर सामने आई है; जहाँ एक युवक की संदिग्ध मौत ने पूरे परिवार को दो हिस्सों में बाँट दिया है। एक तरफ पिता बहू पर जहर देने का आरोप लगा रहा है तो दूसरी तरफ पत्नी चचेरा ससुर पक्ष पर शराब में जहर मिलाकर हत्या करने का। घटना मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के भगवतपुर गांव की है।

यह भी पढ़ें-सिद्धार्थनगर में खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, दुकानों-गोदामों से लिए गए सैंपल

शनिवार को युवक संतोष की हालत अचानक बिगड़ी। उसे इटवा अस्पताल ले जाया गया और फिर माधव प्रसाद मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थनगर रेफर किया गया,जहाँ देर रात उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता आज्ञाराम का आरोप है कि बहू सुनैना ने ही जहर देकर उसके बेटे को मार डाला।

उनका कहना है कि पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था और कई बार मामला थाने तक पहुंचा था। वहीं मृतक की पत्नी सुनैना ने आरोप लगाया कि उसके पति की हत्या चचेरा ससुर पक्ष डेबई, विनोद, अजय और लल्लू ने की है। उसका कहना है कि शनिवार शाम चारों लोग उसके पति को अपने साथ लेकर गए थे और लौटने पर उसके मुंह से झाग निकल रहा था। डॉक्टरों ने जहर की आशंका जताई। पोस्टमार्टम के दौरान दोनों पक्षों में जमकर विवाद हुआ। मृतक के पिता पक्ष ने पत्नी को शव छूने तक नहीं दिया।

करीब एक घंटे बाद पुलिस ने हस्तक्षेप कर दोनों को शांत कराया। मीडिया से बात करते हुए पीड़ित पत्नी सुनैना ने बताया कि मेरे पति के चाचा लोगों ने उन्हें शराब में जहर मिलाकर पिला दिया जिससे उनकी मौत हुई है। वहीं मृतक के पिता आज्ञा राम ने बताया कि हमारी बहु का हमारे बेटे के साथ सही नहीं चल रहा था उसी ने ही उसे खाने में जहर मिलाकर खिलाया है जिससे उसकी मौत हुई है। वहीं इस मामले में पुलिस कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से साफ बचती नजर आ रही है।

(रिपोर्ट- दीप यादव, सिद्धार्थनगर)

Tag: #nextindiatimes #Siddharthnagar #Crime

RELATED ARTICLE

close button