26 C
Lucknow
Saturday, November 22, 2025

सिद्धार्थनगर: प्रेमजाल में फंसाकर युवती का बनाया वीडियो, दोस्तों को बांटा और फिर….

सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां कपिलवस्तु थाना क्षेत्र में एक नाबालिक लड़की को पहले तो एक युवक ने प्रेमजाल में फंसाया फिर कोई नशीली दवा खिलाकर उसके साथ गलत संबंध बनाये और उसका वीडियो/फोटो बनाया। इसके बाद शुरू हुआ ब्लैकमेल का सिलसिला।

यह भी पढ़ें-सिद्धार्थनगर में खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, दुकानों-गोदामों से लिए गए सैंपल

आपको बता दें कि पहले तो आरोपी ने प्रेमिका से रूपये मांगे। उसने रूपये नहीं दिए तो उसका अश्लील वीडियो, फोटो आदि दोस्तों को दे दिया। फिर उसके साथियो ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगभग 8 महीने तक लड़की का शारीरिक शोषण किया। ज़ब लड़की इससे परेशान हुई तो उसने पूरे मामले की जानकारी परिजनों को दी। परिजनों ने इस मामले में 8 नामजद व अन्य अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी। जिसके बाद तहरीर के आधार पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए जुट गई है।

वही इस मामले को लेकर क्षेत्रीय विधायक श्यामधनी राही व पूर्व विधायक राघवेन्द्र सिंह ने पीड़िता के परिजनों से मिलकर इस घटना के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करवाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि जब किसी बेटी के साथ अन्याय होता है, तब समाज का हर जिम्मेदार व्यक्ति आगे आना चाहिए। विधायक राही ने कहा, “हिन्दू बेटी की बात है तो मैं तो आऊंगा ही। अब कोई और नेता चुप नहीं रह सकता।”

फिलहाल पीड़िता की बहन की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी गयी है। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। डिजिटल सबूतों के साथ अन्य साक्ष्य भी जुटाए जा रहे हैं।

(रिपोर्ट- दीप यादव, सिद्धार्थनगर)

Tag: #nextindiatimes #Siddharthnagar #crime

RELATED ARTICLE

close button