18 C
Lucknow
Saturday, November 22, 2025

Huawei के अपकमिंग स्मार्टफोन में मिलेंगे दो धांसू कैमरे, बदल जाएगा फोटोग्राफी का अनुभव

टेक्नोलॉजी डेस्क। Huawei एक बार फिर से स्मार्टफोन मार्केट में तहलका मचाने को तैयार है। रिपोर्ट्स की मानें तो दिग्गज टेक कंपनी 200 मेगापिक्सल के दो कैमरे वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। इस स्मार्टफोन के जरिए कंपनी स्मार्टफोन फोटोग्राफी को पूरी तरह से अपग्रेड करने की प्लानिंग कर रही है। अगर ऐसा होता है तो यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा, जिसमें ऐसा कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें-Vivo T4 5G पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट, जल्दी से चेक करें डील

यह अपकमिंग स्मार्टफोन Huawei Pura 90 Ultra हो सकता है। हुवावे का यह फोन हाल में लॉन्च हुए Pura 80 Ultra का सक्सेसर होगा। इस फोन को कंपनी ने इसी साल जून में लॉन्च किया था। इसका प्राइमरी कैमरा 1 इंच वाला 50MP है, जो Huawei के XMAGE प्रोसेसिंग का लेंस है। अगर यह सच होता है कि अपकमिंग Pura फ्लैगशिप स्मार्टफोन मोबाइल फोटोग्राफी को नेक्स्ट लेवल पर ले जा सकता है।

इसके साथ ही Weibo पर एक ओर पोस्ट में दावा किया गया है कि कंपनी Pura 90 Pro+ और Pura 90 Ultra के कैमरा सेटअप को टेस्ट कर रही है। अगर ऐसा है तो यह हुवावे का पहला फोन होगा 200MP की लिमिट से ज्यादा का कैमरा सपोर्ट करेगा। इसके साथ ही यह सैमसंग और दूसरी स्मार्टफोन कंपनियों के लिए डुअल-सेंसर मोबाइल कैमरा सेटअप में मील का पत्थर होगा।

हुवावे का यह स्मार्टफोन कब लॉन्च होगा यह कहना अभी मुश्किल है। हुवावे के लॉन्च शेड्यूल को देखें तो अपकमिंग Pura 90 Ultra स्मार्टफोन को मिड- 2026 में लॉन्च किया जा सकता है। इससे पहले कंपनी ने दुनिया का पहला ट्राई-फोल्ड फोन लॉन्च किया था। अब कंपनी 200 मेगापिक्सल के दो कैमरे वाला फोन लॉन्च कर रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में है।

Tag: #nextindiatimes #Huawei #HuaweiPura90Ultra

RELATED ARTICLE

close button