17 C
Lucknow
Saturday, November 22, 2025

आ गई Hyundai VENUE N Line, मिलेंगे हाईटेक फीचर्स और प्रीमियम केबिन

ऑटो डेस्क। हुंडई मोटर इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी नई SUV Hyundai Venue N Line को पेश किया है। नई वेन्यू N Line को परफॉर्मेंस-इंस्पायर्ड डिजाइन के साथ लेकर आया है। इसे उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है, जो ड्राइविंग में दमदार परफॉर्मेंस की तलाश में रहते हैं। इसमें कई एडवांस सेफ्टी फीचर्स, शानदार इंटीरियर और हाईटेक तकनीक दी गई है।

यह भी पढ़ें-ये हैं भारत में बिकने वाली सबसे सस्ती कारें; वो भी धांसू फीचर्स के साथ

इसके बाहर के लुक को काफी शानदार रखा गया है। इसके निचले हिस्से में रेड हाईलाइट्स और डार्क क्रोम रेडिएटर ग्रिल दिया गया है, जो इसे एक स्पोर्टी लुक देने का काम करता है। इसके अलावा, इसमें R17 डायमंड कट एलॉय व्हील्स, ट्विन टिप एग्जॉस्ट और नलाइन एक्सक्लूसिव विंग स्पॉइलर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। इसके साथ ही, इसमें LED सीक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर्स और रेड ब्रेक कैलिपर्स जैसे स्पोर्टी एलिमेंट्स हैं।

इसमें Kappa 1.0 लिटर टर्बो GDi पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 120 PS की पावर और 172 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 6-स्पीड मैन्युअल और 7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ ऑफर किया जाएगा। इस SUV में ट्रैक्शन कंट्रोल मोड्स और ड्राइव मोड सलेक्ट जैसे फीचर्स भी हैं। इसके अलावा, इसमें पैडल शिफ्टर्स भी हैं, जो ड्राइविंग को और भी शानदार बना देता है।

इसमें कई बेहतरीन और हाईटेक फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 12.3 इंच का ccNC नेविगेशन सिस्टम, Bose प्रीमियम साउंड सिस्टम, और स्मार्ट एरोमा डिफ्यूजर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही, सराउंड व्यू मॉनिटर और ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर जैसी सुविधाएं भी दी गई है। Hyundai VENUE N Line में पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए ADAS Level 2 और 70 से अधिक एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। 

Tag: #nextindiatimes #HyundaiVenueNLine #automobile

RELATED ARTICLE

close button