19 C
Lucknow
Friday, January 23, 2026

ICC वीमेंस वर्ल्ड कप जीतने पर कितनी मिलेगी प्राइज मनी? पढ़ें पहले से कितनी ज्यादा

स्पोर्ट्स डेस्क। वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। ये फाइनल मैच रविवार, 2 नवंबर को नवी मुंबई में होगा। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) इस बार महिला विश्व कप जीतने वाली टीम को प्राइज मनी में काफी मोटी रकम देने वाली है।

यह भी पढ़ें-जानें कितनी है विराट कोहली की प्रॉपर्टी? विदेश में भी है आलीशान घर

बता दें कि इस बार की प्राइज मनी वर्ल्ड कप 2022 की तुलना में चार गुना ज्यादा है। आईसीसी ने इस बार वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 के विनर के लिए 13.88 मिलियन यूएस डॉलर प्राइज मनी देने का ऐलान किया है। ये प्राइज मनी भारतीय करेंसी में करीब 123 करोड़ रुपये के बराबर है। वीमेंस वर्ल्ड कप 2022, जो कि न्यूजीलैंड में खेला गया था, उस वक्त 3.5 मिलियन यूएस डॉलर प्राइज मनी के तौर पर दिए गए थे, जो कि भारतीय करेंसी में 31 करोड़ रुपये के करीब है।

इस बार के वर्ल्ड कप में पहले की तुलना में चार गुना ज्यादा प्राइज मनी दी जा रही है। वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 में मिलने वाली प्राइज मनी मेन्स वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मिलने वाली रकम से भी ज्यादा है। मेन्स ODI वर्ल्ड कप 2023, जो कि भारत में खेला गया था, तब ऑस्ट्रेलिया को जीतने पर 10 मिलियन यूएस डॉलर मिले थे, जो कि भारतीय करेंसी में 89 करोड़ रुपये के करीब है।

भारत और साउथ अफ्रीका दोनों ही ऐसी टीमें हैं, जो पहली बार वीमेंस वर्ल्ड कप का खिताब जीत सकती हैं। इन दोनों में से जो भी टीम जीतेगी, वो पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनेगी। वीमेंस वर्ल्ड कप का खिताब सबसे ज्यादा बार जीतने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है। ऑस्ट्रेलिया की टीम सात बार ODI वर्ल्ड कप टाइटल जीत चुकी है।

Tag: #nextindiatimes #INDvsSAFinal #ICC #WomensWorldCup2025

RELATED ARTICLE

close button