डेस्क। RBI ने हाल ही में चेक क्लियरिंग का एक नया सिस्टम शुरू किया है, जो उसी दिन पैसे ट्रांसफर करने का वादा करता है। लेकिन, इस नए सिस्टम में कुछ दिक्कतें आ रही हैं, जिसकी वजह से त्योहारी सीजन में व्यापार पर बुरा असर पड़ रहा है। बिजनेस से जुड़े लोगों का कहना है कि चेक बैंकों में एक हफ्ते से अटके पड़े हैं। करोड़ों रुपये के लेन-देन रुक गए हैं।
यह भी पढ़ें-Gold Loan पर अब इतने रुपए से अधिक नहीं मिलेगा कैश, RBI का निर्देश
आरबीआई ने 4 अक्टूबर से यह ‘सेम-डे क्लियरिंग’ सिस्टम लागू किया था। इसके तहत जिस दिन बैंक में चेक जमा होता था, उसी दिन पैसे खाते में आ जाने चाहिए थे। लेकिन, बिजनेस से जुड़े लोगों के मुताबिक, यह नया सिस्टम अभी ठीक से काम नहीं कर रहा है। पुरानी दो दिन वाली क्लियरिंग व्यवस्था को बंद कर दिया गया है। इस वजह से, खासकर छोटे शहरों में, जहां अभी भी बहुत से व्यापारी चेक से ही लेन-देन करते हैं, काम रुक गया है।

NPCI ने बताया कि अब तक 2.56 करोड़ चेक, जिनकी कुल राशि ₹3,01,000 करोड़ से ज़्यादा है, इस नई प्रणाली के ज़रिए क्लियर किए जा चुके हैं। NPCI ने अपने बयान में कहा कि अधिकांश बैंकों में नई प्रणाली सफलतापूर्वक लागू हो गई है, लेकिन कुछ जगहों पर तकनीकी समन्वय में दिक्कतें हैं। कुछ ग्राहकों के चेक पेमेंट में देरी इन्हीं कारणों से हो रही है।
NPCI ने ग्राहकों से माफी मांगते हुए कहा कि हमें खेद है कि शुरुआती दिनों में कुछ चेक क्लियरिंग में देरी हुई। हम यह सुनिश्चित करने में लगे हैं कि आगे ऐसा न हो। बैंकों को निर्देश दिया गया है कि जिन चेक की पुष्टि मिल चुकी है, उन्हें तुरंत ग्राहकों के खातों में क्रेडिट किया जाए।
Tag: #nextindiatimes #RBI #NPCI




