डेस्क। बिहार में पहले चरण में सफलतापूर्वक मतदाता गहन पुनरीक्षण करने बाद अब चुनाव आयोग 12 राज्यों में एसआईआर का दूसरा चरण शुरू करने जा रहा है। इसके लिए मतदाता सूची में से फर्जी वोटरों को हटाया जाएगा। एसआईआर के लिए BLO आपके घर आएंगे और मतदाताओं के बारे में जानकारी लेंगे लेकिन आपको कैसे पता चलेगा कि ये बीएलओ असली हैं, फर्जी नहीं हैं।
यह भी पढ़ें-जानें आखिर क्या है SIR, जिस पर बिहार में मचा है सियासी घमासान
कैसे पहचानें असली BLO को?
हर असली BLO के पास चुनाव आयोग द्वारा जारी पहचान पत्र होता है, जिस पर उसका नाम, पदनाम, निर्वाचन क्षेत्र का नाम और ECI का लोगो छपा होता है। आप https://voters.eci.gov.in/ या वोटर हेल्पलाइन ऐप पर जाकर अपने क्षेत्र का BLO का नाम और संपर्क नंबर देख सकते हैं। असली BLO आपसे कभी OTP, बैंक डिटेल या डिजिटल सिग्नेचर नहीं मांगता।

वह सिर्फ वोटर लिस्ट में नाम, उम्र, पता और पहचान सत्यापन करता है। इससे ज्यादा जानकारी मांगना संदिग्ध है। अगर कोई व्यक्ति आईडी कार्ड की फोटोकॉपी लेने की कोशिश करे तो सतर्क हो जाएं। असली BLO सिर्फ दस्तावेज दिखाने को कहता है, वह उन्हें रखता नहीं है। अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति आपके घर आए और खुद को BLO बताए तो सबसे पहले उसका आईडी कार्ड देखने के बाद उसका नाम और मोबाइल नंबर नोट करें।
इसके बाद तुरंत स्थानीय चुनाव अधिकारी (ERO/AERO) या हेल्पलाइन नंबर 1950 पर संपर्क करें। किसी भी हालत में अपनी निजी या बैंकिंग जानकारी साझा न करें। BLO किसी खास यूनिफॉर्म में नहीं आते हैं लेकिन आमतौर पर सरकारी पहचान पत्र के साथ बैग या फाइल किट लेकर चलता है, जिसमें ECI की सील लगी होती है। इन्हीं सबसे असली नकली की पहचान हो सकती है।
Tag: #nextindiatimes #BLO #SIR #ElectionCommision




