21 C
Lucknow
Wednesday, October 29, 2025

अब CNG में भी मिलेगी Kia Carens, जानें क्या है कीमत और फीचर्स?

ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में किआ की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से बजट एमपीवी सेगमेंट में ऑफर की जाने वाली Kia Carens को CNG के साथ भी लॉन्‍च कर दिया गया है। हालांकि निर्माता की ओर से इस एमपीवी के सीएनजी वेरिएंट के लॉन्‍च की जानकारी औपचारिक तौर पर नहीं दी गई है।

यह भी पढ़ें-आ गई होंडा की दो नई कम्यूटर बाइक, मिलेगा शानदार TFT डिस्प्ले

जानकारी के मुताबिक डीलरशिप स्‍तर पर ही निर्माता की ओर से सीएनजी को ऑफर किया जा रहा है। इस एमपीवी में आफ्टरमार्केट सीएनजी के तौर पर लोवाटो को दिया जा रहा है। Kia Carens में एबीएस, ईबीडी, ईएससी, एचएसी, वीएसएम, डीबीसी, छह एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, चारों पहियों में डिस्‍क ब्रेक, आइसोफिक्‍स चाइल्‍ड एंकरेज, स्‍पीड सेंसिंग डोर लॉक जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे।

Kia Carens में 15 और 16 इंच टायर, हेलोजन लैंप, हेलोजन टेल लैंप, शार्क फिन एंटीना, टिल्‍ट स्‍टेयरिंग, पावर विंडो, रियर व्‍यू कैमरा, 12.5 इंच डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, आठ इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्‍ले, सेमी लेदरेट सीट्स, टाइप सी चार्जिंग पोर्ट, की-लैस एंट्री, सात रंगों के विकल्‍प सहित कई फीचर्स मिलेंगे। यह पेट्रोल इंजन 113 bhp की पावर उत्पन्न करता है, हालांकि CNG ईंधन पर इसका पावर कम हो जाएगा।

Kia Carens में तीन इंजन के विकल्‍प दिए जाएंगे। इसमें Smartstream G1.5 T-GDi 6iMT, Smartstream G1.5 6MT और 1.5L CRDi VGT 6MT वेरिएंट के ही विकल्‍प मिलेंगे। किआ की ओर से कैरेंस की कीमत में अतिरिक्‍त 77900 रुपये दिए गए हैं। जिसके बाद इस एमपीवी की एक्‍स शोरूम कीमत 11.77 लाख रुपये हो जाती है। किआ की ओर से कैरेंस को बजट एमपीवी सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। इस सेगमेंट में Maruti Ertiga के साथ इसका सीधा मुकाबला होता है।

Tag: #nextindiatimes #KiaCarens #KiaCarensCNG

RELATED ARTICLE

close button