26 C
Lucknow
Sunday, October 26, 2025

Vinfast VF6 और VF7 की डिलीवरी शुरू, सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 510Km

ऑटो डेस्क। Vinfast ने भारत में अपनी VF6 और VF7 इलेक्ट्रिक SUVs की आधिकारिक डिलीवरी शुरू कर दी है। इन दोनों इलेक्ट्रिक कारों की डिलीवरी फिलहाल कोच्चि, जयपुर समेत कुछ चुनिंदा शहरों में शुरू हुई है। जिन ग्राहकों को वाहन मिले हैं, उन्होंने अपने डिलीवरी अनुभव के वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किए हैं।

यह भी पढ़ें-पेट्रोल के साथ इलेक्ट्रिक! जल्द लांच होगी मारुति और Mahindra की दो नई सस्ती SUVs

Vinfast VF6 में 59.6 kWh बैटरी पैक दिया गया है, जो फ्रंट-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आता है। यह दो वेरिएंट Earth और Wind में आती है। इसमें लगी हुई बैटरी 174.3 hp से 201 hp तक की पावर और 250 Nm से 310 Nm तक का टॉर्क जनरेट करती है। इसका Earth वेरिएंट 468km और Wind वेरिएंट 463 km तक की सिंगल चार्ज में ड्राइविंग रेंज देती है।

फीचर्स की बात करें तो इसमें ऑल-LED प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, ऑटो लेवलिंग सिस्टम, ग्लास रूफ, एकॉस्टिक विंडशील्ड, कीलेस एंट्री, और रिवर्स लिंक्ड ORVMs जैसे प्रीमियम एलिमेंट शामिल हैं। सुरक्षा के लिए इसमें 7 एयरबैग, ABS, EBD, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल असिस्ट, 360° कैमरा, क्रूज़ कंट्रोल, और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी दी गई है।

इसमें दो बैटरी ऑप्शन मिलते हैं, जो 59.6 kWh और 70.8 kWh है। इसके बैटरी ऑप्शन की तरह ही इसे चार वेरिएंट Wind, Earth, Sky और Sky Infinity है। इसके Wind वेरिएंट में 59.6 kWh की बैटरी मिलती है, जो 174.3 hp की पावर और 250 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

Vinfast VF6 की एक्स-शोरूम कीमत 16.49 लाख रुपये से शुरू होती है और Vinfast VF7 की एक्स-शोरूम कीमत 20.89 लाख रुपये से शुरू होती है। भारत में Vinfast की यह एंट्री EV सेगमेंट को और ज्यादा प्रतिस्पर्धी बना सकती है, खासकर MG ZS EV और Hyundai Kona Electric जैसे मॉडलों के लिए।

Tag: #nextindiatimes #VinfastVF6 #automobile

RELATED ARTICLE

close button