26 C
Lucknow
Friday, October 24, 2025

एक मैच के लिए विराट कोहली को मिलती है कितनी फीस, जानें यहां

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत की क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज Virat Kohli हर क्रिकेट लवर के दिलों में खास जगह रखते हैं। इन्होने अपनी मेहनत और खेल से न सिर्फ भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है, बल्कि दुनिया भर में अपने फैंस भी बना लिए हैं। विराट मैदान पर बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं, वहीं उनकी कमाई को लेकर भी खूब चर्चा होती है।

यह भी पढ़ें-जानें कितनी है विराट कोहली की प्रॉपर्टी? विदेश में भी है आलीशान घर

BCCI अपने खिलाड़ियों को चार ग्रेड में बांटता है। इसमें A+, A, B और C शामिल हैं। A+ ग्रेड में सिर्फ चार खिलाड़ी शामिल हैं। ये चार खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा हैं। इस ग्रेड के खिलाड़ियों को सालाना 7 करोड़ रुपये फिक्स सैलरी के तौर पर मिलते हैं। इसके अलावा हर फॉर्मेट के हिसाब से मैच फीस भी दी जाती है, जिसमें टेस्ट मैच में 15 लाख रुपये प्रति मैच मिलती है, इसके अलावा वनडे मैच में 6 लाख रुपये प्रति मैच मिलती है और टी20 मैच की फीस 3 लाख रुपये प्रति मैच है।

ऐसे में अगर विराट किसी वनडे मैच में खेलते हैं, तो उन्हें उस मैच की फीस के तौर पर 6 लाख रुपये मिलते हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड में विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों की मैच फीस एक समान है, क्योंकि दोनों ही A+ ग्रेड में शामिल हैं यानी एक वनडे खेलने पर दोनों को बराबर फीस मिलती है लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग में खिलाड़ियों की असली कमाई होती है।

विराट कोहली ने IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के साथ 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया है। अब तक के IPL करियर की कुल कमाई की बात करें तो विराट कोहली की कुल कमाई लगभग 209.2 करोड़ रुपये है।

Tag: #nextindiatimes #ViratKohli #sports

RELATED ARTICLE

close button