एंटरटेनमेंट डेस्क। कोई सोच भी नहीं सकता कि जो लड़का कभी गुजारे के लिए पानी की बोतलें बेचता था, वह आज देश के टॉप एक्टर्स में शुमार हो जाएगा। आज यह साउथ फिल्म इंडस्ट्री के टॉप स्टार्स (actor) में शुमार है। उन्होंने एक ऐसी फिल्म बनाई, जिसने दुनिया भर में बजट से 25 गुना अधिक कमाई की और रिकॉर्ड बना दिया था।
यह भी पढ़ें-बॉलीवुड की इन हस्तियों के पास नहीं है अपना घर, एक का नाम सुनकर लगेगा झटका
यहां बात हो रही है ‘कांतारा’ के एक्टर, राइटर और डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी की। उन्होंने फिल्मों की दुनिया में स्पॉटबॉय के तौर पर एंट्री की थी, पर स्टारडम पाने में उन्हें 22 साल से भी ज्यादा लग गए। ऋषभ शेट्टी ने कांतारा में लीड रोल प्ले किया है। 2022 में रिलीज हुई कांतारा ने दुनिया भर में 600 करोड़ कमाकर कन्नड़ सिनेमा को भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया में पहचान दिलाई थी।

ऋषभ शेट्टी एक मिडल क्लास परिवार से हैं। उनका असली नाम प्रशांत शेट्टी है, पर एक ज्योतिषी के कहने पर उन्होंने नाम ऋषभ शेट्टी रख लिया था। वह नहीं चाहते थे कि खर्चे के लिए माता-पिता को परेशान करें। इसलिए वह खुद के गुजारे के लिए सड़कों पर पानी की बोतलें बेचने लगे। ऋषभ शेट्टी ने एक होटल में रिसेप्शनिस्ट की भी नौकरी की। यहां तक कि चाय पत्ती तक बेची। जो पैसे मिलते, उनसे ऋषभ शेट्टी गुजारा करते थे।
कॉलेज के दौरान ऋषभ थिएटर करते थे। वह यक्षगान में परफॉर्म करते थे, जो कि एक ट्रेडिशनल लोक नृत्य और ड्रामा का रूप है। यहीं से ऋषभ शेट्टी को एक्टिंग का चस्का लगा। चूंकि वह नॉन-फिल्मी बैकग्राउंड से थे, परिवार में दूर-दूर तक किसी का फिल्मों से नाता नहीं था तो इसलिए ऋषभ को जानकारी नहीं थी कि कैसे फिल्मों में एंट्री करें।
Tag: #nextindiatimes #RishabhShetty #Kantara