25 C
Lucknow
Thursday, October 16, 2025

सिद्धार्थनगर: खंड शिक्षा अधिकारी की प्रताड़ना से तंग आकर शिक्षक ने खाया जहर, हालत नाजुक!

सिद्धार्थनगर। जिले के इटवा ब्लॉक क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है; जहां एसडीआई की कथित प्रताड़ना से तंग आकर एक शिक्षक ने ज़हर खा लिया। उन्हें गंभीर हालत में माधव प्रसाद मेडिकल कॉलेज, सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) में भर्ती कराया गया है। शिक्षक की हालत फिलहाल नाजुक बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें-सिद्धार्थनगर में खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, दुकानों-गोदामों से लिए गए सैंपल

मामला इटवा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय भदोखर भदोखरी का है। जानकारी के अनुसार, शिक्षक शौकेंद्र को पिछले कई महीनों से खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा मानसिक उत्पीड़न झेलना पड़ रहा था। अधिकारी उन्हें भनवापुर, डुमरियागंज और इटवा बुलाकर रजिस्टर, बच्चों के आधार कार्ड और ऑनलाइन कार्यों को लेकर अनावश्यक दबाव डालते थे। साथ ही उनके साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने के गंभीर आरोप हैं।

शिक्षक के साथियों ने बताया कि शौकेंद्र का वेतन पिछले दो महीनों से रोका गया था। कई बार उच्चाधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। लगातार उत्पीड़न और आर्थिक संकट से परेशान होकर उन्होंने ज़हर खा लिया। परिजन और साथी शिक्षकों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया। प्रारंभिक तौर पर उनकी स्थिति स्थिर थी, लेकिन सुबह स्थिति बिगड़ने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

शिक्षक संगठन के जिलाध्यक्ष राधा रमण त्रिपाठी ने कहा कि, “हमारे साथी शिक्षक को एसडीआई और बीएसए की ओर से लगातार परेशान किया जा रहा था। वेतन रोकना, बेवजह बुलाना, गाली देना; ये सब झेलते हुए उन्होंने आत्महत्या का प्रयास किया। हम मांग करते हैं कि ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई हो।” घटना की सूचना मिलते ही बेसिक शिक्षा अधिकारी शैलेश कुमार स्वयं मेडिकल कॉलेज पहुंचे। बीएसए का कहना है कि अभी हमारी प्राथमिकता शिक्षक का इलाज है। इलाज के बाद मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

(रिपोर्ट- दीप यादव, सिद्धार्थनगर)

Tag: #nextindiatimes #Siddharthnagar #BSA

RELATED ARTICLE

close button