22 C
Lucknow
Friday, October 17, 2025

जानें कितनी है विराट कोहली की प्रॉपर्टी? विदेश में भी है आलीशान घर

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत के क्रिकेट स्टार Virat Kohli न सिर्फ मैदान पर अपने दमदार प्रदर्शन के लिए बल्कि मैदान के बाहर अपनी आलीशान जीवनशैली के लिए भी काफी ज्यादा मशहूर है। हाल ही में विराट कोहली ने जनरल पावर ऑफ अटॉर्नी के जरिए अपनी गुरुग्राम वाली प्रॉपर्टी को अपने बड़े भाई विकास कोहली को सौंप दी है।

यह भी पढ़ें-रोहित शर्मा क्यों कहलाते हैं ‘हिटमैन’, जानें कहां से आया यह नाम?

गुरुग्राम के डीएलएफ फेज 1 में स्थित 10000 वर्ग फुट में फैली यह विशाल कोठी विराट कोहली की सबसे आलीशान संपत्तियों में से एक है। इस कोठी में एक निजी स्विमिंग पूल और मॉडर्न जिम भी है। विराट कोहली ने यही संपत्ति अपने बड़े भाई विकास कोहली को दे दी है। आपको बता दें कि इस कोठी की कीमत 80 करोड़ रुपए है।

इसी के साथ विराट कोहली का मुंबई में भी एक निवास स्थान है। यह वर्ली में ओमकार 1973 टावर्स में स्थित है। 7,171 वर्ग फुट का यह अपार्टमेंट सी फेसिंग है जिसकी कीमत लगभग 34 करोड़ रुपए है। यह अपार्टमेंट 35 में मंजिल पर है और इसमें चार बेडरूम, एक टेरेस गार्डन और एक निजी जिम भी है। विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भारत में अपना ज्यादातर समय यहीं पर बिताते हैं। विराट कोहली ने अलीबाग के आवास विलेज में एक शांत हॉलीडे बंगला भी खरीदा हुआ है।

हाल के वर्षों में विराट और अनुष्का शर्मा ने लंदन में भी काफी समय बिताया है। इस जोड़े का नॉटिंग हिल या सेंट जॉन्स वुड जैसे महंगे इलाकों में एक घर भी है। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम आठ मैच खेलने जा रही है। इनमें से तीन वन-डे और पांच टी20 मैच होंगे। इस सीरीज से विराट और रोहित इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं।

Tag: #nextindiatimes #ViratKohli #Gurugram

RELATED ARTICLE

close button