स्पोर्ट्स डेस्क। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का नाम आते ही सबसे पहले जिन खिलाड़ियों की झलक दिमाग में आती है, उनमें Dwayne Bravo का नाम जरूर शामिल होता है। ब्रावो ने मैदान पर अपने स्टाइल, म्यूजिक और ऑलराउंड परफॉर्मेंस से करोड़ों फैंस का दिल जीता है लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है।
यह भी पढ़ें-रोहित शर्मा और विराट कोहली में कौन है ज्यादा अमीर? नेट वर्थ उड़ा देगी होश
ड्वेन ब्रावो की कई गर्लफ्रेंड्स रही हैं लेकिन शादी उन्होंने किसी से भी नहीं की। गर्लफ्रेंड्स से उनके बच्चे भी हुए हैं। उन्होंने बिना शादी ही अपने बच्चों के लिए सब कुछ करने का प्रयास किया है। आम तौर पर ऐसा कम देखने को मिलता है लेकिन ब्रावो का जीवन यही है।
बारबाडोस की मॉडल रेगिना रामजित और खिता गोंजालविस से गहरा रिश्ता रहा है। इसके अलावा उनकी एक और गर्लफ्रेंड रही है। ब्रावो की हर गर्लफ्रेंड से एक बच्चा है। इस तरह वह कुल तीन बच्चों के पिता हैं। ब्रावो के प्रोफाइल में अपने बच्चों की माताओं को धन्यवाद कहा गया है, इसमें एक नाम याना एस्ट्राडो का भी है। शायद वह उनकी तीसरी गर्लफ्रेंड रही होंगी। इस बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई लेकिन उनका रिश्ता तीन महिलाओं से रहा है।

सोशल मीडिया पर ब्रावो अपने बच्चों के साथ फोटो पोस्ट करते रहते हैं। वह अपने बच्चों से बेहद प्यार करते हैं। उन्होंने शादी क्यों नहीं की, इसके बारे में कोई खुलासा देखने को नहीं मिला। ड्वेन ब्रावो ने हर प्रारूप में वेस्टइंडीज टीम का प्रतिनिधत्व किया है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 40 मुकाबले खेलकर 2200 रन बनाए थे। इसके अलावा उनके नाम 86 विकेट भी हैं। एकदिवसीय क्रिकेट में ब्रावो ने 164 मुकाबले खेलते हुए 2968 रन बनाए। इस प्रारूप में उनके नाम 199 विकेट हैं।
Tag: #nextindiatimes #DwayneBravo #WestIndies