25 C
Lucknow
Tuesday, October 14, 2025

Mercedes G450d हुई भारत में लॉन्‍च, जानें क्‍या है खासियत और कीमत?

ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में सामान्‍य कारों के साथ ही लग्‍जरी एसयूवी की भी बड़ी मांग रहती है। मर्सिडीज बेंज की ओर से हाल में ही Mercedes G 450d को लॉन्‍च किया गया है। इस कार की सिर्फ 50 यूनिट्स को ही पहले बैच में ऑफर किया गया है।

यह भी पढ़ें-सड़क के मुताबिक खुद एडजस्ट होते हैं इस कार के डैम्पर्स, लुक भी है कमाल

मर्सिडीज बेंज की ओर से भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में वाहनों को ऑफर किया जाता है। निर्माता की ओर से हाल में ही नई एसयूवी के तौर पर Mercedes G450d को लॉन्‍च किया गया है। इस एसयूवी की सिर्फ 50 यूनिट्स को ही बाजार में ऑफर किया जाएगा।

इस एसयूवी को पेट्रोल, डीजल और इलेक्‍ट्रिक तीनों तकनीक के साथ बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया गया है। इस एसयूवी में एमबीयूएक्‍स एनटीजी 7, ड्यूल टोन नापा लेदर, बर्मेस्‍टर थ्रीडी सराउंड साउंड डॉल्‍बी एटमॉस, एंबिएंट लाइट्स, ADAS, ऑफ रोड क्षमता, 241 एमएम ग्राउंड क्लियरेंस जैसे कई बेहतरीन फीचर्स के साथ ऑफर किया गया है।

निर्माता की ओर से इसमें नया छह सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है जिससे इसे 270 किलोवाट पावर के साथ 750 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इस एसयूवी को 5.8 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर की स्‍पीड से चलाया जा सकता है। इसकी टॉप स्‍पीड 210 किलोमीटर प्रति घंटा तक है। मर्सिडीज की नई एसयूवी को भारतीय बाजार में 2.90 करोड़ रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर लॉन्‍च किया गया है। इसके साथ ही इसमें कस्‍टमाइज करने का विकल्‍प भी दिया गया है।

मर्सिडीज बेंज इंडिया के सीईओ संतोष अय्यर ने कहा कि नई G 450d, भारत में पहली बार ऑटोमोटिव उद्योग में सबसे लंबे समय से चली आ रही G-क्लास को डीजल, पेट्रोल और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।

Tag: #nextindiatimes #MercedesG450d #AUTOMOBILE

RELATED ARTICLE

close button