एंटरटेनमेंट डेस्क। अगर आपको भी मूवीज (films) देखने का बहुत शौक हैं, तो आज हम आपको 13 अक्टूबर से 19 अक्टूबर के बीच में रिलीज होने वाली ऐसी कुछ मूवी के बारे में बताएंगे, जो सिनेमाघर में धमाल मचाने वाली हैं। इन सभी फिल्मों को आप अपने नजदीकी सिनेमाघरों में देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें-बीमार पत्नी को छोड़ माधुरी संग रोमांस…अभिनेत्री पर लगा था घर तोड़ने का आरोप
लॉर्ड कर्जन की हवेली:
यह एक ब्लैक कॉमेडी थ्रिलर फिल्म है, जो 10 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघर में रिलीज हो चुकी हैं। इस फिल्म में चार भारतीयों की कहानी को बताया गया है, जो लंदन में रहते हैं।
महायोद्धा रामा:
यह भगवान श्री राम के जीवन पर आधारित एक मेगा-बजट 3डी एनिमेशन फिल्म है, जो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है। इसे आप अपने परिवार वालों के साथ बैठकर थिएटर में देख सकते हैं। यह फिल्म हिंदी और तेलुगु भाषाओं में 3डी में रिलीज़ होगी।

गो गोवा गॉन 2:
अगर आपको वेलकम और गोलमाल जैसी फिल्में पसंद हैं, तो आपके लिए गो गोवा गॉन 2 फिल्म भी एक बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। साल 2013 की कल्ट ज़ॉम्बी-कॉमेडी फिल्म ‘गो गोवा गॉन’ का बहुप्रतीक्षित सीक्वल है। जानकारी के मुताबिक यह फिल्म 15 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघर में रिलीज होने वाली है। इसमें सैफ अली खान और कुणाल खेमू दोनों लीड रोल में दिखेंगे।
‘द ब्लैक फ़ोन 2’:
यही नहीं अगर आपको हॉरर फिल्में बहुत पसंद हैं, तो अब आप थिएटर में जाकर द ब्लैक फ़ोन 2 देख सकते हैं। यह हॉलीवुड की 2022 की सफल हॉरर फिल्म ‘द ब्लैक फ़ोन’ का सीक्वल है, जो सिनेमाघरों में 17 अक्टूबर 2025 को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को देखने के लिए अभी से एडवांस में बुकिंग भी लोगों ने शुरू कर दी है।
Tag: #nextindiatimes #Entertainment #films