बहरीन। खाड़ी देशों में से एक बहरीन न केवल अपनी आधुनिकता और पर्यटन के लिए जाना जाता है, बल्कि यहां का गोल्ड मार्केट भी दुनिया भर के लोगों को आकर्षित करता है। खास बात यह है कि बहरीन में सोना भारत की तुलना में बहुत सस्ता है। यही वजह है कि यहां भारतीय पर्यटक अक्सर Gold शॉपिंग करना पसंद करते हैं।
यह भी पढ़ें-सोना असली है या नकली? घर बैठे ऐसे करें पहचान
चलिए हम आपको बताते हैं कि बहरीन में सोना कितना सस्ता है और वहां से कितना सोना खरीद कर भारत ला सकते हैं। बहरीन में सोना सस्ता होने की मुख्य वजह वहां का गोल्ड मार्केट और कम टैक्स है। दरअसल बहरीन में गोल्ड बिस्कुट और ज्वेलरी पर टैक्स बहुत कम है। इसलिए वहां गोल्ड की कीमतें भारत के मुकाबले बहुत कम है।

इसके अलावा बहरीन में सोने की क्वालिटी भी हाई लेवल की होती है, जिससे ग्राहकों को वहां ज्यादा अच्छा गोल्ड मिल पाता है। बहरीन में 22 कैरेट सोने की कीमत BHD 46.30 है। अगर आप बहरीन से सोना खरीद कर भारत लाना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ नियमों का पालन करना जरूरी होता है। भारत सरकार और कस्टम विभाग ने विदेशों से सोना लाने की सीमा तय की हुई है।
वहीं अगर कोई व्यक्ति तय सीमा से ज्यादा सोना लेकर आता है तो उसे उस सोने पर कस्टम ड्यूटी देनी होती है। वहीं भारत में फिलहाल सोना लाने पर 12.5 प्रतिशत कस्टम ड्यूटी और तीन प्रतिशत जीएसटी देना पड़ता है। विदेश से महिला यात्री 40 ग्राम सोना ड्यूटी फ्री ला सकती है। जिसकी कीमत 1 लाख रुपये तक हो सकती है। किसी भी देश से पुरुष यात्री भारत में 20 ग्राम सोना ड्यूटी फ्री ला सकते हैं, जिसकी कीमत 50 हजार तक हो सकती है।
Tag: #nextindiatimes #Gold #Bahrain