30.2 C
Lucknow
Wednesday, October 8, 2025

क्रिकेट में मारपीट पर कितनी मिलती है सजा, यहां समझें ICC के नियम

स्पोर्ट्स डेस्क। रणजी ट्रॉफी 2025-26 के प्रैक्टिस मैच में पृथ्वी शॉ और मुशीर खान के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। मामला इतना गरमाया कि अंपायरों को बीच में आकर हस्तक्षेप करना पड़ा। मैदान पर विवाद इतना बढ़ गया और गुस्से में पृथ्वी शॉ ने बल्ला उठाकर मुशीर की तरफ बढ़ने की कोशिश की। फिलहाल जानते हैं कि क्रिकेट मैच में मारपीट करने वाले खिलाड़ी को कितनी सजा मिलती है और इसके लिए ICC के क्या नियम हैं?

यह भी पढ़ें-छुरी-कांटा लेकर भिड़ गए थे खिलाड़ी, जानें भारत-पाक मैच में कब कब हुआ विवाद

जब कोई खिलाड़ी मैदान पर किसी दूसरे खिलाड़ी से मारपीट या शारीरिक झगड़ा करता है, तो यह ICC के लिए आचार संहिता का गंभीर उल्लंघन माना जाता है। ऐसे मामलों में खिलाड़ी को सख्त सजा दी जाती है। ICC की आचार संहिता चार स्तरों में बंटी होती है- लेवल 1, 2, 3 और 4। इनमें से लेवल 4 का अपराध सबसे गंभीर माना जाता है, जिसमें किसी खिलाड़ी या अंपायर से मारपीट करना, धमकी देना या शारीरिक नुकसान पहुंचाने की कोशिश शामिल है।

इस स्तर का अपराध साबित होने पर खिलाड़ी पर लंबा बैन लगाया जा सकता है और भारी जुर्माना भी देना पड़ता है। अगर कोई खिलाड़ी मैदान पर हाथापाई करता है या किसी को जानबूझकर नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता है, तो ICC के नियमों के तहत उस पर चार से आठ टेस्ट मैच या आठ से 12 वनडे या टी20 मैचों तक का प्रतिबंध लगाया जा सकता है।

वहीं मैच फीस का 100 फीसदी तक जुर्माना भी लगाया जाता है। गंभीर मामलों में क्रिकेट बोर्ड खिलाड़ी को टीम से बाहर करने या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से कुछ समय के लिए निलंबित करने का अधिकार भी रखता है। ICC के मैच रेफरी और अंपायर रिपोर्ट के आधार पर फैसला लेते हैं।

Tag: #nextindiatimes #ICC #Cricket

RELATED ARTICLE

close button