टेक्नोलॉजी डेस्क। Flipkart पर पहले बिग बिलियन डेज सेल चल रही थी जिसके बाद अब फेस्टिव धमाका सेल 2025 जोरों पर है, जिसमें सैमसंग, एपल, श्याओमी, ओप्पो, वीवो, नथिंग और सोनी जैसे ब्रांड्स के अलग-अलग गैजेट्स पर बंपर डिस्काउंट देखने को मिल रही है। सेल में न सिर्फ स्मार्टफोन बल्कि स्मार्ट टीवी, ट्रू वायरलेस स्टीरियो हेडसेट समेत कई प्रॉउट्स पर डिस्काउंट मिल रहा है।
यह भी पढ़ें-अब घर पर थिएटर! बड़ी स्क्रीन और गजब के ऑडियो आउटपुट के साथ लॉन्च हुए ये नए TV
होम एप्लायंसेज जैसे वाशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर, पीसी और लैपटॉप भी डिस्काउंट पर मिल रहे हैं। हालांकि इस सेल में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म सितंबर 2022 में लॉन्च हुए Apple AirPods Pro 2nd Gen पर भी भारी छूट दे रहा है, जिससे इसकी कीमत 15 हजार रुपये से कम हो जाती है। एपल ने ये Airpods Pro भारत में 2022 में लॉन्च किए थे। हालांकि अभी आप फ्लिपकार्ट की फेस्टिव धमाका सेल में इन AirPods Pro को ऑफर्स के बाद सिर्फ 14,740 रुपये में खरीद सकते हैं।

AirPods Pro 2 पहली पीढ़ी के AirPods Pro के अपग्रेड हैं जिसमें आपको H2 चिप देखने को मिल जाती है। AirPods में हेड ट्रैकिंग के साथ डॉल्बी एटमॉस का भी सपोर्ट मिलता है। साथ ही ये पर्सनलाइज्ड स्पैटियल ऑडियो को भी सपोर्ट करते हैं। AirPods में बेहतर ऑडियो क्वालिटी वाला एक कस्टम हाई-एक्सकर्शन ड्राइवर भी दिया गया है, जिसे ईयरफोन के स्टेम में इंटीग्रेटेड कंट्रोल के लिए एक फाॅर्स सेंसर भी दिया गया है।
इतना ही नहीं इन AirPods Pro में पहली पीढ़ी के AirPods Pro की तुलना में बेहतर एक्टिव नॉयज कैंसलेशन मिलता है। इसमें अडेप्टिव ट्रांसपेरेंसी मोड भी दिया गया है जो आपके कॉलिंग एक्सपीरियंस को काफी ज्यादा बेहतर कर सकता है। AirPods में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.3 दिया गया है।
Tag: #nextindiatimes #Flipkart #AirPodsPro