29.5 C
Lucknow
Monday, October 6, 2025

Kawasaki Ninja की दो नई नवेली बाइक लॉन्च, बेहतरीन फीचर्स से हैं लैस

ऑटो डेस्क। कावासाकी ने अपनी दो पॉपुलर मोटरसाइकिल Kawasaki Ninja 250 और Z250 को लॉन्च किया है। इन दोनों ही मोटरसाइकिल को नए कलर और अपडेटेड ग्राफिक्स के साथ लेकर आई है। कंपनी ने इसमें कोई बड़ा मैकेनिकल बदलाव नहीं किया है, लेकिन विजुअल अपडेट्स से इसका लुक पहले से ज्यादा बेहतरीन हो गया है।

यह भी पढ़ें-कार से भी ज्यादा महंगी है Kawasaki Ninja 500, फीचर्स जान हो जाएंगे दीवाने

नई Ninja 250 की कीमत 726,000 येन (करीब 4.37 लाख रुपये) और Z250 की कीमत 704,000 येन (करीब 4.24 लाख रुपये) रखी गई है। इन दोनों ही मोटरसाइकिल में एक ही इंजन दिया गया है, जो 248 cc, लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल ट्विन-सिलेंडर इंजन है। यह इंजन 35 PS की पावर और 22 Nm टॉर्क जनरेट करता है।

इसमें फ्रंट 310mm और रियर 220mm डिस्क ब्रेक, और 17-इंच के टायर मिलते हैं। इसके साथ ही दोनों मोटरसाइकिल का ग्राउंड क्लियरेंस 145mm और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 14 लीटर है। जहां Z250 का वजन 164 किलो है, वहीं Ninja 250 उससे 2 किलो भारी है।

Kawasaki Z250, Ninja 250 का नेकेड वर्जन है। इसमें फेयरिंग नहीं दी गई है और डिजाइन में कुछ छोटे बदलाव भी किए गए हैं। इसका हेडलैंप और काउल डिजाइन अलग है, साथ ही हैंडलबार-माउंटेड मिरर और शॉर्ट वाइजर इसे एक स्ट्रीट फाइटर लुक देते हैं। Z250 अब Ebony with Metallic Carbon Gray कलर में मिलेगी। नए ग्राफिक्स इसके हेडलैंप काउल, फ्यूल टैंक और टेल सेक्शन पर दिए गए हैं।

इसमें अब भी ट्विन LED हेडलैंप्स, कंपैक्ट वाइजर, क्लिप-ऑन हैंडलबार, मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट सीट्स और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में एनालॉग टेकोमीटर और एलसीडी डिस्प्ले दी गई है, जो गियर पोजिशन, स्पीड, फ्यूल गेज और ट्रिप मीटर जैसी जानकारी को दिखाता है।

Tag: #nextindiatimes #KawasakiNinja250 #technology

RELATED ARTICLE

close button