33.2 C
Lucknow
Sunday, October 5, 2025

बेहद बदनाम हैं कानपुर के ये इलाके, शाम होने के बाद भूलकर भी न जाएं इधर

कानपुर। कानपुर (Kanpur) उत्तर प्रदेश के सबसे विकसित शहरों में से एक है। हालांकि यहां क्राइम रेट भी काफी ज्यादा है। चलिए यहां के क्राइम वाले इलाकों के बारे में आपको बताते हैं। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की तरफ से जारी 2023 के सबसे ज्यादा आपराधिक शहरों की लिस्ट में जिन 19 मेट्रोपॉलिटन शहरों के नाम हैं, उनमें कानपुर भी शामिल है।

यह भी पढ़ें-यहां है कानपुर की सबसे सस्ती मार्केट, 200-500 में मिल जाएंगी डिजाईनर साड़ियां

अगर देश के सबसे बड़े चमड़ा के उद्योग वाले शहरों की लिस्ट देखें तो उसमें कानपुर का नाम टॉप की लिस्ट में शामिल है। एक समय ऐसा था जब कानपुर भारत के मैनचेस्टर के रूप में जाना जाता था, लेकिन अब वह रुतबा नहीं रहा। चलिए आपको कानपुर के सबसे ज्यादा क्राइम इलाकों के बारे में बताते हैं।

कानपुर के तमाम यूजर्स ने बताया कि उनको गोवा गार्डन कल्याणपुर में रात के समय दिक्कत होती है। अगर इस इलाके की हिस्ट्री आप गूगल करके देखते हैं, तो यहां आए दिन समय-समय पर कुछ न कुछ होता रहता है। एक अन्य यूजर ने कानपुर के झकरकटी इलाके का नाम बताया। उसने कहा कि यह इलाका दिन में काफी सेफ है, लेकिन रात में थोड़ा अनसेफ नजर आता है। इसलिए अगर आप यहां जाते हैं, तो काफी ध्यान से जाएं।

एक अन्य यूजर ने बताया कि उसे जाजमऊ के टीला इलाके के आसपास काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। इस इलाके में भी लगातार आपराधिक घटनाएं देखने और सुनने को मिलती रहती हैं। इसके अलावा स्वरूप नगर और बड़ा चौराहा जैसे इलाकों के बारे में भी लोगों ने बताया कि यहां भी लगातार आपराधिक घटनाएं होती रहती हैं। अगर आप कानपुर जा रहे हैं, तो कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें, ताकि शहर की खूबसूरती का मजा ले सकें।

Tag: #nextindiatimes #Kanpur #crime

RELATED ARTICLE

close button