25.6 C
Lucknow
Sunday, October 5, 2025

2025 में इन बल्लेबाजों ने लगाए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक, टॉप में दो भारतीय

स्पोर्ट्स डेस्क। टेस्ट क्रिकेट के 2025 कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक (Test centuries) लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों की लिस्ट में दो भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट भी इस लिस्ट में हैं। शुभमन गिल और केएल राहुल ने टेस्ट क्रिकेट के 2025 कैलेंडर ईयर में शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं 2025 में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले और तीसरे स्थान पर हैं।

यह भी पढ़ें-इस दिग्गज सिंगर के गानों ने भारत को इंग्लैंड के खिलाफ दिलाई थी जीत

भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने 4 शतक लगाए हैं और वो 2025 में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। उन्होंने 7 मैचों में 64.38 के औसत से 837 रन बनाए हैं। इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने 3 शतक लगाए हैं और वो 2025 में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं।

भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने 3 शतक लगाए हैं और वो 2025 में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने इस साल 7 मैचों में 49.92 की औसत से 649 रन बनाए हैं। श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका ने 2 शतक लगाए हैं और वो 2025 में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने 3 मैचों में 77.60 की औसत से 388 रन बनाए हैं।

साउथ अफ्रीका के स्टार ऑलराउंडर वियान मुल्डर ने भी 2 शतक लगाए हैं और वो 2025 में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं। उन्होंने 4 मैचों में 113.80 की औसत से 569 रन बनाए हैं।

Tag: #nextindiatimes #Testcenturies #Cricket

RELATED ARTICLE

close button