26.6 C
Lucknow
Thursday, October 2, 2025

GST कट के बाद ये हैं भारत की 5 सबसे सस्ती कारें, कीमतों में बंपर कटौती

ऑटो डेस्क। भारत सरकार के नए GST दरों के लागू करने के बाद छोटी कारों (4 मीटर से कम लंबाई और 1200cc पेट्रोल/CNG या 1500cc डीजल इंजन) पर टैक्स कम कर दिया है। हम यहां पर आपको उन टॉप 5 हैचबैक कारों की नई कीमत के बारे में बता रहे हैं, जिनकी कीमत में एक लाख रुपये तक की कटौती की गई है।

यह भी पढ़ें-GST कटौती के बाद जानें कौन-सी मोटरसाइकिल हुई सस्ती और कौन-सी महंगी?

Maruti Celerio:

यह मारुति की तीसरी हैचबैक कार है, जिसकी कीमत में भारी कटौती की गई है। Maruti Celerio की कीमत में 94,000 रुपये तक की कमी की गई है। अब Celerio की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4.7 लाख रुपये हो गई है।

Maruti S-Presso:

मारुति सुजुकी की सबसे किफायती हैचबैक Maruti S-Presso की कीमत में 1.3 लाख रुपये तक सस्ती हुई है। अब इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3.5 लाख रुपये हो गई है। इसमें 7-इंच टच स्क्रीन, एंड्रॉयड ऑटो/एप्पल कारप्ले, डुअल एयरबैग्स, ABS जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Maruti Alto K10:

एंट्री-लेवल सेगमेंट की सबसे पॉपुलर कार Maruti Alto K10 की कीमत में 1.08 लाख रुपये तक की कटौती की गई है। इसके बाद ऑल्टो K10 की शुरुआती कीमत लाख रुपये हो गई है।

Hyundai i20:

पॉपुलर Hyundai i20 भी GST कट के बाद काफी सस्ती हो गई है। इसकी कीमत में 97,000 रुपये तक की कमी की गई है। जिसकी वजह से अब i20 की एक्स-शोरूम कीमत 6.87 लाख से शुरू होती है।

Tata Altroz:

प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट की Altroz की कीमत में भारी कटौती की गई है। इसकी कीमत में 1.1 लाख रुपये तक कम की गई है। अब Tata Altroz की एक्स-शोरूम कीमत 6.89 लाख रुपये से शुरू होती है। इसमें बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं, जिसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, सनरूफ, वायरलेस चार्जर शामिल है।

Tag: #nextindiatimes #GST #MarutiCelerio

RELATED ARTICLE

close button