34.3 C
Lucknow
Monday, September 29, 2025

BCCI और ICC में कौन है ज्यादा ताकतवर, जानें दोनों के पास कितना पैसा

स्पोर्ट्स डेस्क। हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के नए अध्यक्ष का ऐलान कर दिया गया है। दिल्ली के पूर्व कप्तान मिथुन मन्हास को इस पद से लिए चुना गया है। हालांकि BCCI की कमाई, ताकत और फैसलों का असर अब सिर्फ भारत में नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में होता है। वहीं दूसरी ओर आईसीसी, जो क्रिकेट का अंतर्राष्ट्रीय संचालन करती है, वह तकनीकी रूप से क्रिकेट की सबसे बड़ी संस्था है।

यह भी पढ़ें-जानें कहां-कहां से कमाई करता है BCCI, 1928 से अब तक कितना हुआ इजाफा?

चलिए जानते हैं कि बीसीसीआई और आईसीसी में कौन सबसे ताकतवर है और कैसे भारतीय बोर्ड क्रिकेट पर राज करता है। बीसीसीआई की शुरुआत साल 1928 में हुई थी। आज यह संस्था दुनिया का सबसे अमीर और प्रभावशाली क्रिकेट बोर्ड बन चुकी है। आज बीसीसीआई भारतीय क्रिकेट टीम का संचालन करता है, घरेलू टूर्नामेंट जैसे रणजी ट्रॉफी, दिलीप ट्रॉफी आदि आयोजित करता है और IPL जैसा ग्लोबल T20 लीग चलाता है।

2024 की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई की कुल संपत्ति 20,686 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है। यह संपत्ति दुनिया के दूसरे सबसे अमीर बोर्ड क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से कई गुना ज्यादा है। वहीं आईसीसी क्रिकेट का वैश्विक संगठन है जो वर्ल्ड कप जैसे अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट आयोजित करता है, नियम बनाता है, सभी देशों के क्रिकेट बोर्ड्स को संचालित करता है। लेकिन BCCI अकेले ICC के कुल रेवेन्यू का 38.5 प्रतिशत हिस्सा है, ये दिखाता है कि BCCI कितना अमीर और ताकतवर हो चुका है।

इसके अलावा आईसीसी के चेयरमैन भी खुद भारत से हैं जिससे भारत की धाक विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा है। कुल मिलाकर आईसीसी के पास अधिकार ज्यादा हैं लेकिन कहीं ना कहीं इसकी नींव में बीसीसीआई भी एक पिलर की तरह काम कर रहा है।

Tag: #nextindiatimes #BCCI #ICC

RELATED ARTICLE

close button