23 C
Lucknow
Saturday, November 22, 2025

जनता के साथ सांसद जगदंबिका पाल ने सुनी मन की बात, की पीएम की तारीफ

बांसी। तहसील क्षेत्र के ग्राम अयार के ग्राम पंचायत भवन पर रविवार को आयोजित हुए Mann Ki Baat कार्यक्रम को डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल और भाजपा पदाधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में उपस्थित जनता के साथ सुना गया। आज के मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने स्वदेशी अपनाने की बात पर जोर दिया। इसके साथ ही उन्होंने देशवासियों से अपील की है कि हम सभी अधिक से अधिक स्वदेशी सामान खरीदने की कोशिश करें।

यह भी पढ़ें-सिद्धार्थनगर में एक ही गांव के चार-पांच घरों में लूट, पुलिस लाचार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में प्रतिष्ठित असमिया गायक ज़ुबीन गर्ग को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें याद किया। प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि जुबीन का असम की संस्कृति से गहरा जुड़ाव था। आज 11 बजे से आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मन की बात कार्यक्रम के तहत चलाई जाने वाली योजनाओं और उसमें मिल रहे आशातीत सफलता के प्रति लोगों ने पूरे मनोयोग से सुनते हुए प्रसन्नता व्यक्त किया।

डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि इतने बड़ी संख्या में लोगों का पहुंचना इस बात का सूचक है कि प्रधानमंत्री का कद लगातार बढ़ रहा है। सच्चिदानन्द पांडेय, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य राजेन्द्र पांडेय सुनील पाठक राजेंद्र त्रिपाठी डॉ विजय बहादुर चौधरी विजय सिंह सहित अन्य लोगों ने कार्यक्रम को संबोधित किया।

126 वें संस्करण पर आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा डुमरियागंज के बूथ संख्या 443 पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के स्थानीय पदाधिकारियों में ,राम किंकर मिश्र, दिनेश सिंह मनोज कुमार दीनानाथ घोघरी, वरलाल वरुण, नीरजा राम अमीन,निक्कू यादव,कोहले, राम आसरे गुप्ता, दिनेश सिंह सेक्टर प्रभारी, बजरंगी चौधरी सेक्टर प्रभारी,शिव मंगल हुणे,अशोक पाल,साहब राम चोपी पूर्व प्रधान, मनोज कुमार प्रधान, रामकिशर ,आलोक शुक्ला,परशुराम, लाल जी गौतम,श्रवण कुमार,सुनील चौरसिया आदि मौजूद रहे।

(रिपोर्ट- दीप यादव, सिद्धार्थनगर)

Tag: #nextindiatimes #Siddharthnagar #MannKiBaat

RELATED ARTICLE

close button