नई दिल्ली। फेस्टिव सीजन में ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने 5 शेयर चुने हैं, जो अच्छा रिटर्न दे सकते हैं। ब्रोकरेज फर्म ने इन शेयरों (stocks) को खरीदने की सलाह दी है और टार्गेट भी दिए हैं। इनमें अदाणी पोर्ट्स, एचडीएफसी लाइफ, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा और श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियल्टी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें-भारत का सबसे पुराना शेयर कौन-सा है? 160 साल पुराना है इसका इतिहास
-अदाणी पोर्ट्स के लिए 1700 रुपये का टार्गट है, जबकि शुक्रवार को ये शेयर 1392.40 रुपये पर बंद हुआ था। मोतीलाल ओसवाल ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अदाणी पोर्ट्स का बंदरगाह बिजनेस बाकी उद्योग जगत से आगे निकल रहा है।
-एचडीएफसी लाइफ का टार्गेट 910 रुपये है, जबकि शुक्रवार को इसका शेयर 783.80 रुपये पर बंद हुआ था। जीएसटी काउंसिल ने 22 सितंबर से रिटेल हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस को 18% टैक्स से छूट देने के हालिया कदम से बीमा उद्योग को लाभ होने की पूरी संभावना है।
-Mahindra & Mahindra Share Target; इसका टार्गेट 4145 रुपये है, जबकि मौजूदा शेयर प्राइस 3397.15 रुपये है। मोतीलाल ओसवाल ने कहा है कि महिंद्रा एंड महिंद्रा, 22 सितंबर से आधिकारिक GST दरों में बदलाव से पहले, 6 सितंबर 2025 से अपने पूरे ICE SUV पोर्टफोलियो पर ग्राहकों को GST का पूरा लाभ देने वाली पहली भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनी बन गई है।

-टेक महिंद्रा का शेयर 1407.60 रुपये पर है, जबकि इसके लिए टार्गेट 2000 रुपये का है। ये अपने क्लाउड ब्लेजटेक प्लेटफॉर्म के साथ हाई परफॉर्मिंग वाले कंप्यूट इंजनों को इंटीग्रेट करके उद्यम परिवर्तन को गति देने के लिए एएमडी के साथ एक साझेदारी की घोषणा की है, जिससे मैन्युफैक्चरिंग, फाइनेंस, टेलीकॉम और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्रों में एआई को अपनाने और वर्कलोड ऑप्टिमाइजेशन को सक्षम बनाया जा सकेगा।
-श्री लोटस डेवलपर्स का शेयर शुक्रवार को 193.15 रुपये पर बंद हुआ था, जबकि टार्गेट 250 रुपये का है। लोटस डेवलपर्स मुंबई के सोसाइटी रिडेवलपमेंट सेक्टर में एक प्रमुख कंपनी है, जो एक मजबूत प्रोजेक्ट पाइपलाइन और लॉन्च के लिए मजबूत रेस्पॉन्स द्वारा संचालित है। कंपनी जॉइंट ग्रोथ और सोसाइटी रीडेवलपमेंट के जरिए एक एसेट-लाइट मॉडल का लाभ उठाती है, जिससे न्यूनतम पूंजी निवेश के साथ तेजी से विस्तार संभव हो पाता है।
Tag: #nextindiatimes #stocks #stockmarket