34 C
Lucknow
Wednesday, September 24, 2025

ऑनलाइन सट्टेबाजी एप के जंजाल में अब तक फंस चुके हैं ये क्रिकेटर, पढ़ें नाम

नई दिल्ली। Online Betting apps मामले में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह को कल ईडी के दफ्तर बुलाया गया। ईडी इस मामले में लगातार कई लोगों से पूछताछ कर रही है। वहीं टीएमसी की पूर्व सांसद और बांग्ला अभिनेत्री मिमि चक्रवर्ती, अभिनेता अंकुश हाजरा को भी पूछताछ के लिए भी बुला चुकी है।

यह भी पढ़ें-क्या है 1×BET ऐप; जिसमें आया सुरेश रैना का नाम, फंस चुके हैं ये भी क्रिकेटर

इस मामले में पहले भी कई क्रिकेटर्स का नाम सामने आया है। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना और शिखर धवन को भी समन आ चुका है और इन खिलाड़ियों से भी ईडी पूछताछ कर चुकी है। 1xBET बेटिंग ऐप कंपनी ने 38 वर्षीय सुरेश रैना को पिछले साल अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया था। तब कंपनी ने डंके की चोट पर कहा था कि सुरेश रैना हमारे रिस्पॉन्सिबल गेमिंग एम्बेसडर हैं। ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप ‘वनXबेट’ से जुड़े धन शोधन मामले में पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा से आठ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ हुई है।

भारत सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग एप मामले में नया कानून बनाया है। इस कानून के तहत सरकार ऑनलाइन मनी गेमिंग एप चलाने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लेगी और इसका प्रचार करने पर भी रोक लगा दी है। अगर कोई व्यक्ति या आर्गेनाइजेशन इन सट्टेबाजी एप का प्रचार करती है, उनके खिलाफ जुर्माना भी लगाया जाएगा और जेल की सजा भी होगी।

ईडी इस मामले में खिलाड़ियों और बाकी स्टार्स से जांच करके करोड़ों रुपये की ठगी करने वालों पर नकेल कसना चाहती है। इस मामले में आगे भी कई और लोगों से पूछताछ की जा सकती है। ईडी ने अब तक की पूछताछ के बाद कोई बड़ी जानकारी शेयर नहीं की है।

Tag: #nextindiatimes #OnlineBettingapps #1xBet #YuvrajSingh

RELATED ARTICLE

close button