एंटरटेनमेंट डेस्क। डेनजेल वाशिंगटन उन Hollywood सितारों में शुमार हैं, जिन्हें इंडस्ट्री में सबसे अधिक सम्मान मिलता है। अपने 6 दशक लंबे करियर में उन्होंने खुद को एक ऐसे अभिनेता के रूप में स्थापित किया है, जिसने दो ऑस्कर जीते हैं। ‘ट्रेनिंग डे’, ‘रिमेम्बर द टाइटन्स’, ‘क्रिमसन टाइड’ और ‘ही गॉट गेम’ जैसी फिल्मों से बॉक्स ऑफिस ब्लॉकबस्टर और आर्टहाउस फिल्मों के बीच गजब का संतुलन बनाया है।
यह भी पढ़ें-शशि कपूर ने 12 इंग्लिश फिल्मों में किया था काम, मिले थे ऐसे-ऐसे रोल कि…
28 दिसंबर 1954 में डेनजेल वाशिंगटन का न्यूयॉर्क में जन्म हुआ। उनकी मां ब्यूटी पार्लर चलाती थी। पिता न्यूयॉर्क के जल विभाग में कर्मचारी थे। 11 साल की उम्र में इस बच्चे ने स्कूल की कितबों के साथ-साथ घर के खर्चों का जिम्मा उठाया, हजाम बना। फिर होटल में वेटर की नौकरी की। उन्हीं दिनों इनका थिएटर से राबता हुआ और फिर स्टेज पर एक्टिंग करते-करते टीवी और हॉलीवुड फिल्मों में एंट्री हुई। आज 300 मिलियन डॉलर यानी 2643 करोड़ रुपये की नेट वर्थ के मालिक है।

डेनजेल बीते दिनों अपनी फिल्म ‘हाईएस्ट 2 लोएस्ट’ के प्रमोशन के लिए ‘जिमी किमेल लाइव’ शो में पहुंचे थे। उन्होंने कहा, ‘मैं कभी कचरा उठाने का भी काम करता था। मेरी पहली नौकरी 11 साल की उम्र में थी। मैं नाई का काम करता था और वहीं मैंने मेहनत-मजदूरी सीखी। मैं उन दिनों सबके जूते देखता है, इससे पता चलता था कि कौन कितना पैसा कमा रहा है।’
इससे पहले 2013 में जब डेनजेल अपनी फिल्म ‘2 गन्स’ का प्रमोशन कर रहे थे, तब उनसे करियर के सबसे मुश्किल किरदार के बारे में पूछा गया था। एक्टर ने कहा था, ‘जब मैं 20 साल का था, तब मैं ट्रक के पीछे कूड़ा उठाने वाले का काम करता था। वह काम मुश्किल था।’
Tag: #nextindiatimes #Hollywood #Entertainment