29 C
Lucknow
Monday, September 22, 2025

सक्सेस के बाद धर्मेंद्र ने तोड़ा था इस एक्ट्रेस का दिल, बुरे वक्त में खड़ी थी साथ

एंटरटेनमेंट डेस्क। जब कोई एक्टर नया-नया बॉलीवुड में आता है, तो वह काफी विनम्र होता है, लेकिन कई ऐसे होते हैं, जो सक्सेस पाने के बाद बिल्कुल ही बदल जाते हैं। कुछ ऐसा ही किया था शोले एक्टर Dharmendra ने। रिपोर्ट्स की मानें तो जिस एक्ट्रेस ने प्यार की खातिर धर्मेंद्र का तब साथ दिया, जब वह कुछ भी नहीं थे, उन्होंने उसी वेटरन एक्ट्रेस को अकेले दुखी होने के लिए छोड़ दिया था।

यह भी पढ़ें-जब डाकुओं के चंगुल में फंस गई थी मीना कुमारी, चाकू से देना पड़ा था ऑटोग्राफ

धर्मेंद्र बॉलीवुड में आने से पहले ही सनी देओल और बॉबी देओल की मां प्रकाश कौर से शादी कर चुके थे। हालांकि, जब उन्होंने हिंदी फिल्मों में कदम रखा तो न सिर्फ ऑनस्क्रीन, बल्कि ऑफस्क्रीन भी सबसे रोमांटिक छवि बन गई। उनका नाम हेमा मालिनी से लेकर अनीता राज सहित कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा, इन्हीं में से एक नाम मीना कुमारी का भी है, जिनसे धर्मेंद्र के अफेयर की खबरें बॉलीवुड के गलियारों में खूब गूंजी।

मीना कुमारी धर्मेंद्र को काफी पसंद करती थी और धर्मेंद्र जब इंडस्ट्री में नए आए थे, तो उन्होंने उनकी पूरी मदद भी की लेकिन जब धर्मेंद्र को फिल्मों में काम मिलने लगा, तो वह बदलने लगे और उनके पास समय कम रहने लगा, जिसकी वजह से उन्होंने मीना से मिलना-जुलना कम कर दिया।

धर्मेंद्र के ऐसे रूखे बर्ताव की वजह से मीना कुमारी भी काफी दुखी रहने लग गई लेकिन समय के साथ उन्होंने उनके बिना रहने की आदत भी डाल ली। मीना कुमारी 50 के दशक की वह एक्ट्रेस थीं, जिन्हें ट्रेजेडी क्वीन के नाम से भी जाना जाता है। 1933 में जन्मीं मीना कुमारी की प्रोफेशनल लाइफ जितनी अच्छी थी, निजी जिंदगी में बचपन से लेकर शादी तक में उन्होंने उतना ही गम सहा।

Tag: #nextindiatimes #Dharmendra #Entertainment

RELATED ARTICLE

close button