13 C
Lucknow
Tuesday, January 27, 2026

TV-AC, फ्रिज समेत ये इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स हुए सस्ते, यहां देखें पूरी लिस्ट

टेक्नोलॉजी डेस्क। GST काउंसिल के फैसले के बाद टीवी, वॉशिंग मशीन, फ्रिज और किचन अप्लायंसेज जैसे कई जरूरी सामान अब पहले से काफी सस्ते हो गए हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि त्योहारों के सीजन से ठीक पहले लिया गया ये फैसला मार्केट में बिक्री बढ़ाने में काफी मदद कर सकता है और इससे ग्राहकों को भी काफी राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें-GST Reforms से बेहद सस्ती हुई मारुति से टाटा तक की ये कारें, दोपहिया वाहन भी हुए सस्ते

पहले 28 फीसदी के स्लैब में आने वाले कई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स को अब 18 फीसदी वाले स्लैब में शामिल कर दिया गया है। इनमें टीवी, वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर, वैक्यूम क्लीनर और कूलर भी शामिल है। टैक्स रेट कम होने से इनके प्राइस में 8 से 10 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिलेगी।

GST दरों में कटौती के बाद मिक्सर-ग्राइंडर, जूसर, माइक्रोवेव और कई अन्य छोटे किचन अप्लायंसेज पर भी अब कम GST देना पड़ेगा। साथ ही मोबाइल चार्जर और अन्य एक्सेसरीज की कीमतें भी अब कम होंगी। इससे आम ग्राहक को काफी ज्यादा फायदा होगा। नई दरों के बाद 32 इंच के टीवी पर अब 18 प्रतिशत तक जीएसटी देना होगा यानी अब आपको शाओमी से लेकर सैमसंग, LG जैसे ब्रांड के टीवी भी काफी सस्ते में मिल जाएंगे। इतना ही नहीं 43 इंच या उससे बड़ी स्क्रीन साइज वाले टीवी सस्ते हो जाएंगे।

इन प्रोडक्ट्स पर घटा GST:

टीवी, वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर, एयर कूलर, एयर कंडीशनर, वैक्यूम क्लीनर, माइक्रोवेव ,मिक्सर-ग्राइंडर ,जूसर, मोबाइल चार्जर और एक्सेसरीज। उदाहरण के तौर पर अगर आप 10,000 रुपये का डिशवॉशिंग मशीन खरीदते थे तो आपको उस पर 2,800 रुपये का GST देना होता था। नई दरें लागू होने के बाद आपको 18% यानी 1,800 रुपये जीएसटी देने होगा। इस तरह से आप 1,000 रुपये की बचत कर सकेंगे।

Tag: #nextindiatimes #GST2.0 #GSTReforms

RELATED ARTICLE

close button