स्पोर्ट्स डेस्क। Asia Cup का सुपर-4 राउंड चल रहा है। रविवार को खेले गए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 171 रन बनाए थे। उनके लिए सबसे ज्यादा रन साहिबजादा फरहान (58) ने बनाए थे, जिन्हें पहले ही ओवर में शून्य पर जीवनदान मिला था।
यह भी पढ़ें-ये हैं Asia Cup T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी, देखें लिस्ट
सबसे ज्यादा चर्चा उनके अर्धशतक पूरा करने के बाद किए गए गन-सेलिब्रेशन की हो रही है। इस शर्मनाक हरकत का वीडियो एशियाई क्रिकेट कॉउंसिल (ACC) के आधिकारिक सोशल मीडिया पेज से भी शेयर किया गया। बता दें कि अभी एसीसी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी हैं जो पीसीबी के चीफ भी हैं।
भारत के खिलाफ मुकाबले से एक दिन पहले मोहसिन नकवी पाकिस्तान की टीम से मिलने आए थे, उन्होंने सभी खिलाड़ियों से बात की। क्या उनके निर्देश पर ही पाकिस्तान के खिलाड़ी मैच में शर्मनाक हरकतों को कर रहे थे? साहिबजादा फरहान के गन सेलिब्रेशन के बाद हारिस रउफ भी बॉउंड्री पर प्लेन उड़ाते, गिराते हुए की एक्टिंग कर रहे थे। बेवजह पाकिस्तानी खिलाड़ी भारतीय खिलाड़ियों से बहस कर रहे थे, हालांकि अभिषेक और गिल ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया।

साहिबजादा फरहान का ये विवादित सेलिब्रेशन उनकी नफरती सोच को भी दिखा रहा था। ये साफ था कि पिछले मैच में भारतीय खिलाड़ियों द्वारा हाथ नहीं मिलाने जाने के बाद वह किस कदर बौखलाए हुए हैं लेकिन इस सेलिब्रेशन का वीडियो एसीसी के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज से भी शेयर किया गया। इससे पहले एक खबर ये भी आई थी कि मैच रेफरी के साथ बातचीत का वीडियो बनाने को लेकर भी कर्मचारियों को धमकाया गया था। फिलहाल एशिया कप 2025 सुपर-4 की अंक तालिका में टीम इंडिया पहले नंबर पर आ गई है।
Tag: #nextindiatimes #AsiaCup2025 #INDvsPAK #SahibzadaFarhan