13 C
Lucknow
Tuesday, January 27, 2026

Hyundai Venue N Line की नई जनरेशन होगी लांच, सामने आए फीचर्स

ऑटो डेस्क। वाहन निर्माता हुंडई की ओर से कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी सेगमेंट में वेन्‍यू के एन लाइन वर्जन (Hyundai Venue N Line) को भी ऑफर किया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस एसयूवी की नई जेनरेशन को लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। जिसके पहले इसे टेस्‍टिंग के दौरान देखा गया है।

यह भी पढ़ें-Hyundai AURA का नया S AMT वेरिएंट हुआ सस्ता, जानें नया प्राइस

टेस्‍ट की जा रही वेन्‍यू एन लाइन को लॉन्‍च से पहले देखा गया है। इस दौरान इसके रियर प्रोफाइल और फीचर्स की जानकारी सामने आई है। इस एसयूवी के रियर में एलईडी और पतली टेल लाइट्स, सीक्‍वेंशियल टर्न इंडीकेटर, ड्यूल एग्‍जॉस्‍ट जैसे फीचर्स की जानकारी मिल रही है। वहीं सामने की ओर से इसमें कनेक्‍टिड एलईडी डीआरएल, एलईडी हेडलाइट्स को भी दिया जाएगा। इसका नया डिजाइन मौजूदा क्रेटा एन लाइन से प्रेरित होगा।

निर्माता की ओर से इसमें मौजूदा इंजन को ही दिया जाएगा। इसमें एक लीटर की क्षमता का टर्बो पेट्रोल इंजन होगा। जिससे इसे 120 पीएस की पावर और 172.7 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। इसके साथ त स्‍पीड डीसीटी और मैनुअल ट्रांसमिशन के विकल्‍प भी दिए जाएंगे। उम्‍मीद की जा रही है कि इसे भी वेन्‍यू की नई जेनरेशन के साथ ही अक्‍टूबर और नवंबर 2025 तक लॉन्‍च किया जा सकता है।

एसयूवी की नई जेनरेशन में कई बेहतरीन फीचर्स को भी ऑफर किया जाएगा। इसके साथ ही इसमें ऑटोमेटिक प्रोजेक्टर LED हेडलाइट्स, एलईडी डीआरएल, कनेक्टेड LED टेल लाइट्स, 16-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील्स, रूफ रेल, रूफ माउंटेड स्पॉइलर, ब्लैक लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री़ लेदरेट से ढका स्टीयरिंग व्हील और गियर लीवर, मेटल पैडल, स्टोरेज स्पेस के साथ फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट, कपहोल्डर के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट, सभी यात्रियों के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट, कलर्ड मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले (MID) के साथ सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।

Tag: #nextindiatimes #HyundaiVenueNLine #Hyundai

RELATED ARTICLE

close button