एंटरटेनमेंट डेस्क। भोजपुरी सिनेमा की ‘करिश्मा कपूर’ यानी कि आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) 38 बरस की हो गई हैं लेकिन अभी तक अविवाहित हैं। हालांकि उनका नाम तीन बच्चों के पिता दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ के साथ जोड़ा जाता है। दोनों की ऑनलाइन कमेंस्ट्री काफी अच्छी है और दोनों ने साथ में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं।
यह भी पढ़ें-मीना कुमारी से भी बड़ी सुपरस्टार थीं उनकी बहन, भारत छोड़ चली गई थी पाकिस्तान
उन्होंने निरहुआ हिंदुस्तानी, निरहुआ चलल ससुराल 2, Mokama 0 KM, निरहुआ चलल लंदन,लल्लू की लैला, हम है दुल्हा हिंदुस्तानी, निरहुआ सटल रहे, जिगरवाला, जय वीरू जैसी फिल्में की। दोनों के अफेयर की खबरें लंबे वक्त से आ रही है लेकिन क्या सच में आम्रपाली भोजपुरी एक्टर के प्यार में पागल हैं और इसी वजह से अभी तक शादी नहीं की हैं।

इस बारे में खुलकर बात कि आम्रपाली ने, सिद्धार्थ कनन को दिए गए इंटरव्यू में अभिनेत्री ने कहा कि ‘मैंने पहले भी कहा है और आज भी कह रही हूं मैं और निरहुआ दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं और हमारे बीच दोस्ती से ज्यादा कुछ नहीं है। ‘रही बात मेरी शादी की, तो आपको बता दें कि मुझे आज तक लड़कियों के दो घर वाला कान्सेप्ट ही समझ नहीं आया। मैं अगर शादी करके चली जाऊं तो मेरे बूढ़े मां-पिता को कौन देखेगा। अगर मैं शादी कर भी लूं तो सारी जिम्मेदारी उसके ऊपर आ जाएगी, मेरे मां-पिता कहां जाएंगे, इसलिए मैं कभी शादी के बारे में सोचती ही नहीं हूं।’
आपको बता दें कि भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने वर्ष 2000 में मंशा यादव से विवाह किया। दंपति के दो बेटे हैं – आदित्य यादव, अमित यादव और बेटी अदिति यादव। मालूम हो कि आम्रपाली दुबे भोजपुरी सिनेमा की टॉप अभिनेत्रियों में से एक हैं।
Tag: #nextindiatimes #AmrapaliDubey #Bhojpuri