30 C
Lucknow
Saturday, September 20, 2025

महिंद्रा ने दिया तोहफा, Bolero से लेकर XUV 700 तक की कीमतें घटी

ऑटो डेस्‍क। देश की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल Mahindra की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से जीएसटी की दरों में बदलाव होने के बाद अपनी एसयूवी की कीमत में बदलाव किया गया है। महिंद्रा की ओर से अपनी कारों की कीमत में बड़ी कमी की गई है। ऐसा जीएसटी में बदलाव के बाद किया गया है। जिससे अब इन कारों को खरीदना और आसान हो गया है।

यह भी पढ़ें-Maruti से Tata तक…दीवाली से पहले लॉन्च होने जा रही ये 6 नई कारें

निर्माता की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक ICE सेगमेंट वाली सभी एसयूवी की कीमत को कम किया गया है। इनकी कीमत में 1.01 लाख रुपये से लेकर 1.56 लाख रुपये तक कम किए गए हैं। महिंद्रा बोलेरो और बोलेरो नियो की कीमत में 1.27 लाख रुपये कम किए गए हैं।

महिंद्रा की XUV 3XO की कीमत में 1.56 लाख रुपये, महिंद्रा थार की कीमत में 1.35 लाख रुपये, महिंद्रा स्‍कॉर्पियो क्‍लासिक की कीमत में 1.01 लाख रुपये, महिंद्रा स्‍कॉर्पियो एन की कीमत में 1.45 लाख रुपये, महिंद्रा थार रॉक्‍स की कीमत में 1.3 लाख रुपये, महिंद्रा XUV 700 की कीमत में 1.43 लाख रुपये तक कम किए गए हैं।

महिंद्रा से मिली जानकारी के मुताबिक XUV 3XO की नई कीमत 7.28 लाख रुपये, महिंद्रा बोलेरो और नियो की कीमत 8.79 लाख रुपये, थार की नई कीमत 10.32 लाख रुपये, स्‍कॉर्पियो क्‍लासिक की नई कीमत 12.98 लाख रुपये, स्‍कॉर्पियो एन की नई कीमत 13.20 लाख रुपये, थार रॉक्‍स की नई कीमत 12.25 लाख रुपये और XUV 700 की नई कीमत 13.19 लाख रुपये से शुरू होगी। कीमत में कमी होने की घोषणा अभी की गई है लेकिन नई कीमत पर एसयूवी को 22 सितंबर से खरीदा जा सकता है।

Tag: #nextindiatimes #Mahindra #MahindraXUV700

RELATED ARTICLE

close button