ऑटो डेस्क। Maruti Victoris एसयूवी को हाल में ही लॉन्च किया गया है। इस एसयूवी में निर्माता की ओर से 1.5 लीटर की क्षमता का इंजन दिया गया है। जिससे इसे 75.8 किलोवाट की पावर और 139 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसके अलावा इसे स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड और सीएनजी तकनीक वाले विकल्प के साथ भी ऑफर किया जाता है।
यह भी पढ़ें-Honda Activa या TVS Jupiter…कौन सी स्कूटी है पैसा वसूल?
वहीं Kia Seltos में 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन दिया जाता है। जिससे एसयूवी को 115 पीएस की पावर और 144 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें 6स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और आईवीटी, आईएमटी ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। मारुति की ओर से विक्टोरिस एसयूवी एक लीटर में 21.18 किलोमीटर तक मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ चलाया जा सकता है। इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट को एक लीटर में 21.06 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। वहीं Kia Seltos को भी एक लीटर पेट्रोल में 17 से 18 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

मारुति की ओर से विक्टोरिस एसयूवी में कई बेहतरीन फीचर्स को दिया गया है। इसमें एलईडी हेडलाइट, एलईडी डीआरएल, कनेक्टिड रियर टेल लाइट्स, शॉर्क फिन एंटीना, 26.03 सेमी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, अंडर बॉडी सीएनजी किट, डॉल्बी एटमॉस सिस्टम, जेस्टर कंट्रोल टेलगेट, एंबिएंट लाइट, एलेक्सा ऑटो वॉयस असिस्टेंट, 35 से ज्यादा कनेक्टिड फीचर, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटिड सीट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही इंटीरियर में काले, ग्रे और सिल्वर रंग का उपयोग किया गया है।
वहीं Kia Seltos में एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी डीआरएल, एलईडी फॉग लैंप, 18 इंच व्हील्स, शॉर्क फिन एंटीना, स्पोर्ट्स एग्जॉस्ट, पैनोरमिक सनरूफ, ब्लैक इंटीरियर, 360 डिग्री कैमरा, पार्किंग सेंसर, फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स, ड्यूल जोन एसी, बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम, आठ इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए जाते हैं।
Tag: #nextindiatimes #MarutiVictoris #KiaSeltos