30 C
Lucknow
Friday, September 19, 2025

लॉन्च हुआ Nothing Ear 3, चार्जिंग केस करेगा माइक का काम; जानें कीमत

टेक्नोलॉजी डेस्क। Nothing Ear 3 को लॉन्च कर दिया गया है। इसमें चार्जिंग केस में एक सुपर माइक दिया गया है, जो 95dB तक नॉइज काटकर क्लियर कॉलिंग देता है और टॉक बटन से इसे इंस्टेंट एक्टिवेट किया जा सकता है। यूजर्स केस से सीधे वॉयस नोट्स रिकॉर्ड कर सकते हैं, जो Essential Space में ऑटोमैटिक ट्रांसक्राइब हो जाएंगे, लेकिन ये केवल कम्पैटिबल Nothing OS फोन पर ही काम करेगा।

यह भी पढ़ें-Free S Pen के साथ Samsung का नया टैबलेट लांच, जानें कीमत

TWS ईयरफोन में 45dB रियल-टाइम एडाप्टिव ANC का सपोर्ट है और कंपनी का दावा है कि ये केस सहित 38 घंटे तक का टोटल प्लेबैक टाइम देंगे। Nothing Ear 3 की कीमत GBP 179 (करीब 21,500 रुपये) रखी गई है। जबकि चुनिंदा यूरोपियन मार्केट में इसका दाम EUR 179 (करीब 18,700 रुपये) है। अमेरिका में ये TWS ईयरफोन $179 (करीब 15,800 रुपये) में उपलब्ध हैं। ये ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में आते हैं।

Nothing Ear 3 के चार्जिंग केस में नया सुपर माइक फीचर दिया गया है, जो 95dB तक नॉइज कैंसल करने का दावा करता है और टॉक बटन से एक्टिवेट होता है। यूजर्स वॉयस नोट्स रिकॉर्ड कर सकते हैं, जो Essential Space में सिंक होंगे और Nothing OS सपोर्टेड फोन पर ऑटोमैटिक ट्रांसक्रिप्शन मिलेगा।

हर ईयरबड में तीन डायरेक्शनल माइक्रोफोन और एक बोन-कंडक्शन वॉयस पिकअप यूनिट दिया गया है ताकि वॉयस कैप्चर प्रीसाइज हो। वहीं AI नॉइज कैंसलेशन से 25dB तक विंड नॉइज कम हो जाती है। इसमें अपग्रेडेड 12mm डायनामिक ड्राइवर्स दिए गए हैं, जिनका पैटर्न्ड डायफ्राम 20 प्रतिशत तक रेडिएटिंग एरिया बढ़ाता है। इससे बेस 4–6dB और ट्रेबल 4dB तक बूस्ट होता है, जिससे साउंडस्टेज ज्यादा वाइड, मिड्स रिच और हाईज क्लियर हो जाते हैं। ये डस्ट और वाटर रेजिस्टेंट हैं।

Tag: #nextindiatimes #NothingEar3 #Technology

RELATED ARTICLE

close button