नई दिल्ली। क्रिकेट एक बड़ा करोबार है, जिसकी कमान BCCI यानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पास है। बीसीसीआई को दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड के रूप में पहचाना जाता है। आज हम जानेंगे कि क्या है बीसीसीआई की कमाई का जरिया?
यह भी पढ़ें-रोहित शर्मा क्यों कहलाते हैं ‘हिटमैन’, जानें कहां से आया यह नाम?
यूं तो क्रिकेट 108 से ज्यादा देशों में खेला और देखा जाता है लेकिन अकेला बीसीसीआई ही दुनिया भर के टॉप 10 क्रिकेट बोर्ड की कुल कमाई का लगभग 85% योगदान देता है। यही आंकड़े बतातें हैं कि भारत में क्रिकेट की लोकप्रियता कितनी ज्यादा है। बीसीसीआई की स्थापना 1928 में हुई थी। अब यह बोर्ड न सिर्फ खेल प्रदर्शन के मामले में बल्कि आर्थिक रूप से भी काफी मजबूत है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक 2024 में बीसीसीआई की कुल संपत्ति लगभग 20,686 करोड़ रुपए से ज्यादा थी। आपको बता दें कि इसकी वित्तीय ताकत भारतीय क्रिकेट टीम, रणजी ट्रॉफी और इंडियन प्रीमियर लीग से आती है। दरअसल, बीसीसीआई मुख्य रूप से 4 तरीकों से कमाई करता है। सबसे पहले आता है मीडिया अधिकार। इसमें आईपीएल के साथ घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मैचों के प्रसारण अधिकार बेचकर बीसीसीआई को अच्छा मुनाफा मिलता है।

इसी के साथ दूसरे नंबर पर आती हैं स्पॉन्सरशिप डील्स। इसमें बीसीसीआई कॉर्पोरेट ब्रांडों के साथ साझेदारी करता है। इसी के साथ तीसरे नंबर पर आता है आईसीसी राजस्व हिस्सेदारी। दरअसल आईसीसी का सबसे अमीर सदस्य होने की वजह से भारत को इंटरनेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट से आईसीसी वितरण का एक बड़ा हिस्सा मिलता है। चौथा साधन है टिकट राजस्व। अंतरराष्ट्रीय और घरेलू माचो के टिकटों की बिक्री बोर्ड की आय में अच्छा खासा योगदान देती हैं। अगर आपको वित्त वर्ष 2023-24 के बारे में बताएं तो बीसीसीआई ने 8995 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
Tag: #nextindiatimes #BCCI #Cricket