32.3 C
Lucknow
Friday, September 19, 2025

भारत का सबसे पुराना शेयर कौन-सा है? 160 साल पुराना है इसका इतिहास

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार (stock market) में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE Listed Shares) के अंदर सितंबर 2025 तक करीब 4400 कंपनियों के शेयर लिस्टेड हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं इनमें सबसे पुराना शेयर कौन-सा है, जिसमें 20-30 साल नहीं बल्कि 160 साल से कारोबार होता आ रहा है।

यह भी पढ़ें-आखिर सोना-चांदी पर क्यों नहीं हुआ ट्रंप के टैरिफ का असर, जानें वजह

कंपनी का नाम है ‘बॉम्बे बर्मा ट्रेडिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड’ (BBTCL), जो भारत की सबसे पुरानी सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाली कंपनी है। खास बात है कि यह कंपनी वाडिया समूह की एक प्रमुख कंपनी है। आइये आपको बताते हैं इस कंपनी का इतिहास और क्या है इसका कारोबार? इस कंपनी के चेयरमैन नुस्ली एन वाडिया हैं। कंपनी का मार्केट कैप 13672 करोड़ रुपये है, जबकि प्रति शेयर की कीमत 1961 रुपये है।

इस कंपनी ने 1863 में एक सार्वजनिक कंपनी के रूप में सागौन की लकड़ी का कारोबार शुरू किया। वाडिया समूह की कंपनियां बागानों, एफएमसीजी, कपड़े, केमिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, हेल्थकेयर और रियल एस्टेट के क्षेत्र में काम करती हैं। बॉम्बे बर्मा, बॉम्बे डाइंग और ब्रिटानिया इस ग्रुप की प्रमुख कंपनियां हैं। मूल रूप से बीबीटीसीएल की स्थापना एक सार्वजनिक कंपनी के रूप में की गई थी जिसका उद्देश्य विलियम वालेस की बर्मा (अब म्यांमार) स्थित संपत्तियों और अधिकारों का अधिग्रहण करके सागौन व्यवसाय को बढ़ावा देना था।

समूह का एनुअल कंसोलिडेटेड बिजनेस 1.2 बिलियन डॉलर है। इस कंपनी के चेयरमैन नुस्ली एन वाडिया हैं। कंपनी का मार्केट कैप 13672 करोड़ रुपये है, जबकि प्रति शेयर की कीमत 1961 रुपये है। बॉम्बे बर्मा ट्रेडिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने 1913 में बागान व्यवसाय में प्रवेश किया। आज दक्षिण भारत के पहाड़ों में इसके बागान 2,822 हेक्टेयर क्षेत्र में फैले हैं। इन बागानों में सालाना 80 लाख किलोग्राम चाय का उत्पादन होता है।

Tag: #nextindiatimes #stockmarket #BBTCLGroup

RELATED ARTICLE

close button