26 C
Lucknow
Wednesday, September 17, 2025

2025 BMW G 310 RR जल्‍द होगी लॉन्‍च, बेहद दमदार होगा इंजन

ऑटो डेस्क। लग्‍जरी वाहन निर्माता बीएमडब्‍ल्‍यू की ओर से भारत में कई सेगमेंट में मोटरसाइकिल की बिक्री भी की जाती है। निर्माता की ओर से ऑफर की जाने वाली 2025 BMW G 310 RR के लिमिटेड एडिशन को जल्‍द ही लॉन्‍च किया जा सकता है। बीएमडब्‍ल्‍यू की ओर से टीजर जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें-BMW 3 series LWB और M 340i लांच, मार्केट में मिलेंगी सिर्फ 50 यूनिट्स

बीएमडब्‍ल्‍यू की ओर से 310 सीसी सेगमेंट में ऑफर की जाने वाली मोटरसाइकिल 2025 BMW G 310 RR का लिमिटेड एडिशन लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। निर्माता की ओर से इसके लॉन्‍च से पहले नया टीजर जारी किया है। निर्माता की ओर से सोशल मीडिया पर जारी किए गए टीजर में मोटरसाइकिल के पिछले हिस्‍से को दिखाया गया है। इसके साथ ही लिखा है कि रेस शुरू हो गई है।

बीएमडब्‍ल्‍यू की ओर से जारी किए गए टीजर के बाद लोग भी जवाब दे रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि यह 2025-26 वर्जन BMW G 310 RR हो सकती है। तो किसी ने जवाब दिया है कि नई G310 RR कको विंगलेट्स, जीपीएस, ब्‍लूटूथ, क्रूज कंट्रोल के साथ दिसंबर से पहले लॉन्‍च किया जा सकता है। वहीं कुछ लोग बता रहे हैं कि इसको नए पेंट के साथ लॉन्‍च किया जा सकता है।

निर्माता की ओर से इस मोटरसाइकिल में 313 सीसी की क्षमता का सिंगल-सिलेंडर वाटर-कूल्ड इंजन दिया जाता है। इस इंजन से 33.52 बीएचपी की पावर और 25.3 न्‍यूटन मीटर टॉर्क मिलता है। इसके साथ ही छह स्पीड ट्रांसमिशन को दिया जाता है। इस इंजन से मोटरसाइकिल को 160 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है। बीएमडब्‍ल्‍यू की ओर से जी 310 आर आर को 3.05 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर ऑफर किया जाता है।

Tag: #nextindiatimes #BMWG310RR #2025BMWG310RR

RELATED ARTICLE

close button