26 C
Lucknow
Wednesday, September 17, 2025

नेपाल या भारत? जानें कहां मिलती है सबसे सस्ती शराब

डेस्क। भारत और नेपाल (Nepal) दोनों ही दक्षिण एशिया के ऐसे पड़ोसी देश हैं, जहां शराब का चलन तो है, लेकिन कीमतें एक जैसी नहीं हैं। शराब के रेट में सरकार की टैक्स नीति, स्थानीय उत्पादन और पर्यटन पर निर्भरता से फर्क पड़ता है। ऐसे में अक्सर यह सवाल उठता है कि आखिर शराब सबसे सस्ती कहां मिलती है, भारत या नेपाल?

यह भी पढ़ें-अगर सरकार टैक्स न ले तो कितनी सस्ती हो जाएगी शराब? जानें यहां

अगर भारत की बात करें तो गोवा सबसे सस्ती शराब के लिए मशहूर है। इसकी वजह है वहां की कम एक्साइज ड्यूजी। सरकार ने यह नीति इसलिए अपनाई ताकि पर्यटन को बढ़ावा मिले और ज्यादा से ज्यादा विदेशी सैलानी यहां आएं। यही कारण है कि गोवा में बीयर और अन्य शराब ब्रांड्स अन्य राज्यों की तुलना में काफी कम दाम पर उपलब्ध हो जाते हैं।

इसके विपरीत दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों में शराब महंगी है क्योंकि वहां एक्साइज टैक्स ज्यादा वसूला जाता है। नतीजा यह होता है कि एक ही ब्रांड की बोतल गोवा में 200-300 रुपये सस्ती मिल सकती है, जबकि बड़े शहरों में यह जेब पर भारी पड़ जाती है।

नेपाल की बात करें तो वहां शराब की दरें भारत से अलग हैं। यहां कई स्थानीय ब्रांड्स मौजूद हैं, जिनमें Mustang Whisky काफी लोकप्रिय है। रिपोर्ट्स के अनुसार Mustang Whisky की एक बोतल लगभग 1,160 नेपाली रुपये (करीब 725 भारतीय रुपये) में मिल सकती है। वहीं स्थानीय बियर की कीमत लगभग 2 से 3 अमेरिकी डॉलर यानी 160 से 250 नेपाली रुपये तक होती है। अगर तुलना की जाए तो भारत का गोवा शराब के मामले में नेपाल से सस्ता साबित होता है।

Tag: #nextindiatimes #Liquor #Nepal #India

RELATED ARTICLE

close button