27 C
Lucknow
Tuesday, September 16, 2025

30 रुपए सस्ता हुआ घी…दूध-पनीर के भी घटे दाम, देखें नई कीमतों की पूरी लिस्ट

डेस्क। सरकार के किए गए जीएसटी सुधारों का असर चीजों की कीमतों पर दिखना शुरू हो गया है। मदर डेयरी ने अपने कई लोकप्रिय डेयरी उत्पादों की कीमतों में भारी कटौती की घोषणा की है। नई कीमतें, आज से ही लागू हो गईं हैं, दूध, पनीर, मक्खन, चीज़, घी (ghee) जैसी रोजमर्रा की जरूरतों और यहां तक कि मिल्कशेक जैसी चीजों पर भी लागू होंगी।

यह भी पढ़ें-GST Reforms से बेहद सस्ती हुई मारुति से टाटा तक की ये कारें, दोपहिया वाहन भी हुए सस्ते

कंपनी ने पैकेज्ड दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती की है। इसके तहत 1 लीटर टोंड टेट्रा पैक दूध की कीमत 77 रुपये से घटाकर 75 रुपये कर दी गई है, जबकि 450 मिलीलीटर पैक की कीमत अब 33 रुपये की बजाय 32 रुपये होगी। कंपनी ने घी, पनीर, मक्खन और फ्लेवर्ड मिल्कशेक सहित अन्य डेयरी उत्पादों की कीमतें भी कम कर दी है।

दूध के साथ-साथ पनीर की कीमतों में भी कमी की गई है। पनीर का 200 ग्राम वाला पैक अब 95 रुपये की बजाय 92 रुपये में मिलेगा और 400 ग्राम का पैक 180 रुपये से घटकर 174 रुपये में मिलेगा। मलाई भी सस्ता हो गया है। 200 ग्राम का पैक अब 100 रुपये की बजाय 97 रुपये में मिलेगा। फ्लेवर्ड मिल्कशेक की कीमतों में भी थोड़ी गिरावट आई है। 180 मिलीलीटर का पैक अब 30 रुपये से घटकर 28 रुपये में मिलेगा।

मदर डेयरी ने 22 सितंबर से जीएसटी के नए रेट्स लागू होने से पहले कीमत में कमी का ऐलान किया है। भारत सरकार ने 3 सितंबर को जीएसटी में सुधार का ऐलान किया था। ऐसे में मदर डेयरी ने नए रेट्स लागू होने से पहले ही जीएसटी में कटौती का पूरा लाभ अपने ग्राहकों को दे दिया है।

Tag: #nextindiatimes #GSTReforms #Motherdairy #GST2.0

RELATED ARTICLE

close button