स्पोर्ट्स डेस्क। Asia Cup 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से अबू धाबी में अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच हुए मुकाबले से हुई। खिताब की दौड़ में शामिल हर टीम के सामने न केवल ट्रॉफी जीतने की चुनौती है, बल्कि इस बार इनामी राशि को लेकर भी फैंस में खासा उत्साह है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस बार विजेता टीम को मिलने वाली प्राइज मनी बढ़ा दी गई है।
यह भी पढ़ें-ये हैं Asia Cup T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी, देखें लिस्ट
2023 में हुए आखिरी एशिया कप में विजेता टीम को प्राइज मनी के रूप में 200000 डॉलर मिले थे। इस बार प्राइज मनी को बढ़ा दिया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो एशिया कप 2025 की विजेता टीम को तीन लाख डॉलर मिलेंगे। यह करीब 2.65 करोड़ रुपये होते हैं। वहीं फाइनल में हारने वाली टीम को एक लाख 50 हजार डॉलर से संतोष करना पड़ेगा। हालांकि अभी तक एशियन क्रिकेट काउंसिल की तरफ से प्राइज मनी को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

भारत ने अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ की थी। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया और 9 विकेट से जीत दर्ज की। इसके बाद 14 सितंबर को टूर्नामेंट का सबसे बड़ा और हाई-वोल्टेज मुकाबला खेला गया। दुबई में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने थी। भारतीय टीम ने यहां पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया।
भारत का तीसरा और आखिरी ग्रुप मैच ओमान के खिलाफ खेला जाएगा। यह मुकाबला शेख जायद स्टेडियम, दुबई में होगा। भारतीय टीम पहले ही दो जीत दर्ज कर चुकी है, ऐसे में उसका मनोबल बेहद ऊंचा है। कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही विभाग बेहतरीन तालमेल दिखा रहे हैं।
Tag: #nextindiatimes #AsiaCup2025 #Cricket