सिद्धार्थनगर। BJP के जिला उपाध्यक्ष गौरी शंकर अग्रहरि को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। हाल ही में उनका एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद संगठन स्तर पर कार्रवाई की गई। प्रदेश महामंत्री एवं मुख्यालय प्रभारी गोविंद नारायण शुक्ल ने पत्र जारी कर बताया कि मामले में पार्टी जिलाध्यक्ष से शिकायत प्राप्त हुई थी।
यह भी पढ़ें-सिद्धार्थनगर में कोटा चयन के नाम पर रिश्वतखोरी, स्टिंग ऑपरेशन से हुआ खुलासा
इसके साथ ही गोरखपुर के क्षेत्रीय अध्यक्ष से भी इस विषय पर विस्तृत वार्ता की गई। बांसी कस्बा निवासी भाजपा जिला उपाध्यक्ष गौरीशंकर अग्रहरि का एक अश्लील वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था। गोविंद नरायण का कहना है कि बीजेपी किसी भी तरह के गलत आचरण को बर्दाश्त नहीं करेगी। पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

वायरल वीडियो में जिला उपाध्यक्ष एक युवती के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रहा है। रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुई यह अश्लील वीडियो करीब एक सप्ताह पुरानी बताई जा रही है। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने से पार्टी की छवि धूमिल होते देख भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान ने स्वत: संज्ञान लेते हुए पार्टी के प्रदेश नेतृत्व को मामले से अवगत कराया। इसके बाद पार्टी स्तर पर त्वरित कार्रवाई करते हुए वायरल वीडियो में अश्लील हरकत करते जिला उपाध्यक्ष को निष्कासित कर दिया गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह अश्लील वीडियो बांसी क्षेत्र के एक कमरे का होना बताया जा रहा है। जिसका बांसी समेत पूरे जिले के राजनीतिक गलियारों व चौराहों पर तेजी से चर्चा हो रही है। इस मामले में पार्टी जिलाध्यक्ष से शिकायत प्राप्त हुई थी। गोरखपुर के क्षेत्रीय अध्यक्ष से इस विषय पर वार्ता की गई।
(रिपोर्ट- दीप यादव, सिद्धार्थनगर)
Tag: #nextindiatimes #Siddharthanagar #BJP