27 C
Lucknow
Monday, September 15, 2025

Maruti Nexa की कारों पर मिल रहा भारी डिस्‍काउंट, केवल इस तारीख तक है ऑफर

ऑटो डेस्‍क। भारत की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल Maruti की ओर से प्रीमियम डीलरशिप Nexa के जरिए कई कारों की बिक्री की जाती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक September 2025 के दौरान निर्माता की ओर से अपनी प्रीमियम कारों पर लाखों रुपये के डिस्‍काउंट ऑफर्स दिए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें-Maruti Suzuki Fronx को मिले बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स, जानें कितनी है कीमत

मारुति की ओर से नेक्‍सा डीलरशिप पर ऑफर की जाने वाली सबसे सस्‍ती गाड़ी Ignis पर इस महीने में 62500 रुपये के ऑफर मिल रहे हैं। यह ऑफर इसके पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट्स पर मिल रहे हैं। मारुति की प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में बलेनो की बिक्री की जाती है। September 2025 में इस कार पर हजारों रुपये के Discount Offers दिए जा रहे हैं। कंपनी की ओर से इस महीने में बलेनो को खरीदने पर अधिकतम 72500 रुपये तक का फायदा उठाया जा सकता है।

एसयूवी Fronx को September 2025 में खरीदना फायदे का सौदा साबित हो सकता है। इस एसयूवी की पर इस महीने 70 हजार रुपये तक के ऑफर्स दिए जा रहे हैं। एसयूवी के प्री-फेसलिफ्ट एक लीटर पेट्रोल मैनुअल और ऑटोमैटिक वेरिएंट्स पर इस महीने सबसे ज्‍यादा बचत की जा सकती है। एमपीवी के तौर पर आने वाली Xl6 पर इस महीने 25 हजार रुपये की छूट मिल रही है।

मारुति की ऑफ रोडिंग एसयूवी के तौर पर आने वाली जिम्‍नी पर भी इस महीने लाखों रुपये के ऑफर्स दे रही है। इस महीने के दौरान जिम्‍नी पर एक लाख रुपये तक के ऑफर्स दिए जा रहे हैं। यह ऑफर इसके टॉप वेरिएंट एल्‍फा पर मिल रहा है। इस महीने इसके बेस वेरिएंट जेटा पर डिस्‍काउंट नहीं मिल रहा है। Maruti Grand Vitara को इस महीने खरीदने पर अधिकतम 1.29 लाख रुपये तक की बचत की जा सकती है।

Tag: #nextindiatimes #Maruti #MarutiGrandVitara

RELATED ARTICLE

close button