29 C
Lucknow
Sunday, September 14, 2025

अरशद-अक्षय नहीं; ये दो स्टार्स भी वकील बनकर छाए थे, जीता था नेशनल अवॉर्ड

एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार और अरशद वारसी इन दिनों अपनी फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म एक कोर्ट रूम ड्रामा है, जिसमें दोनों स्टार्स वकील (lawyers) का रोल निभा रहे हैं। लेकिन यहां हम आपको उन दो स्टार्स के बारे में बताएंगे जो इनसे पहले वकील बनकर पर्दे पर छा चुके हैं और अपने किरदार के लिए नेशनल अवॉर्ड भी जीत चुके हैं।

यह भी पढ़ें-बॉलीवुड की इन हस्तियों के पास नहीं है अपना घर, एक का नाम सुनकर लगेगा झटका

बॉलीवुड में अपने ढाई किलो के हाथ के लिए फेमस एक्टर सनी देओल ने साल 1993 में रिलीज हुई फिल्म ‘दामिनी’ में वकील का ऐसा रोल निभाया था जो आज भी लोगों के दिलों में बसा हुआ है। फिल्म में एक्टर ऋषि कपूर और मीनाक्षी शेषाद्री के साथ नजर आए थे। बहुत कम लोग ये बात जानते होंगे कि सनी को इस रोल के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला था।

सनी देओल के अलावा बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर राजकुमार राव का नाम इस लिस्ट में हैं। राजकुमार दूसरे एक्टर हैं, जिन्हें वकील के रोल के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला था। एक्टर ने साल 2013 में आई फिल्म ‘शाहिद’ में ये रोल निभाया था। ये फिल्म इंडियन लॉयर और ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट शाहिद आज़मी की बायोग्राफी थी। बता दें कि राजकुमार राव फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ में भी वकील बन चुके हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर आखिरी बार ‘मालिक’ में नजर आए थे।

बात करें अक्षय कुमार ‘जॉली एलएलबी 3’ की तो इसमें एक्टर अरशद वारसी के साथ कोर्ट में टक्कर लेते हुए नजर आएंगे। फिल्म को लेकर दोनों के फैंस काफी एक्साइटिड है। इसमें हुमा कुरैशी और अमृता राव भी अहम किरदार में हैं। फिल्म जो 19 सितम्बर को रिलीज होने जा रही है।

Tag: #nextindiatimes #JollyLLB3 #AkshayKumar #ArshadWarsi

RELATED ARTICLE

close button