29 C
Lucknow
Sunday, September 14, 2025

Realme लाने वाला है क्लिप-स्टाइल वाले ईयरबड्स, जानें कब होंगे लांच

टेक्नोलॉजी डेस्क। Realme Buds Air 7 Pro TWS हेडसेट इंडिया में मई में लॉन्च हुआ था और अब कंपनी एक नए वायरलेस हेडसेट पर काम करती नजर आ रही है। WIPO ग्लोबल रजिस्ट्री में एक नए डिजाइन पेटेंट एप्लिकेशन ने वायरलेस ईयरबड्स की इमेजेस दिखाई हैं, जो इस बात का इशारा देती हैं कि चीनी कंपनी आगे क्या प्लान कर रही है।

यह भी पढ़ें-जल्दी करें! इस शानदार फोन पर मिल रहा है 12,000 का Discount

WIPO वेबसाइट पर (Xpertpick के जरिए) आए पेटेंट में एक ऐसा डिजाइन दिखता है जो ट्रेडिशनल इन-ईयर या स्टेम-स्टाइल ईयरबड्स से अलग है। Realme का कॉन्सेप्ट क्लिप-जैसे फॉर्म फैक्टर को अपनाता है, जिसमें राउंड शेप और कर्व्ड एज दिए गए हैं, जो कान के चारों ओर सुरक्षित तरीके से कैरी करने के लिए डिजाइन किए गए हैं।

डिजाइन को अलग-अलग एंगल से देखने पर लगता है कि Realme ने सिक्योर और कम्फर्टेबल फिट पर ध्यान दिया है, जिससे ये ईयरबड्स वर्कआउट, रनिंग या दूसरी आउटडोर एक्टिविटीज के दौरान यूजर्स के लिए ज्यादा अपीलिंग हो सकते हैं, जहां स्टेबिलिटी जरूरी होती है। पेटेंट इमेजेस में कट-आउट्स और ग्रूव्स भी दिखते हैं, जो स्पीकर ग्रिल्स और सेंसर एरिया जैसे लगते हैं।

Realme की मौजूदा ऑडियो रेंज ज्यादातर इन-ईयर TWS ईयरबड्स पर बेस्ड है, जिनमें Buds Air और Buds T-सीरीज शामिल हैं, साथ ही नेकबैंड-स्टाइल Buds Wireless ईयरफोन भी हैं। क्लिप-स्टाइल ईयरबड्स का लॉन्च टाइमलाइन अभी साफ नहीं है, लेकिन हालिया फाइलिंग से कंपनी की स्टैंडर्ड ईयरबड्स फॉर्मेट से बाहर जाने की इच्छा का अंदाजा लगता है। भारत में 5,499 रुपये में लॉन्च हुए Realme Buds Air 7 Pro TWS ईयरफोन को चार्जिंग केस के साथ 48 घंटे तक का टोटल प्लेबैक देने वाला बताया गया था। इनमें 53dB तक का एक्टिव नॉइज कैंसलेशन और 45ms का लो-लेटेंसी मोड दिया गया है।

Tag: #nextindiatimes #RealmeBudsAir7ProTWS #Realme

RELATED ARTICLE

close button