सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) में त्रिलोकपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बीते कुछ समय से क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इन अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा में डीजे उपकरण बरामद किए गए हैं।
यह भी पढ़ें-सिद्धार्थनगर में कोटा चयन के नाम पर रिश्वतखोरी, स्टिंग ऑपरेशन से हुआ खुलासा
बरामद सामान में 15 एम्प्लीफायर, 06 साउंड बॉक्स, 54 ट्यूटर, 03 ब्रास ओवर, 01 सोलर प्लेट, 01 सोलर प्लेट, 01 ट्यूबलर बैटरी, 05 पट्टे, 02 स्पीकर, एक पीकप व एक मोटरसाइकिल शामिल हैं। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन के आदेश पर की गई। अपर पुलिस अधीक्षक प्रशान्त कुमार प्रसाद के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज बृजेश वर्मा के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रामदेव व उनकी टीम ने संयुक्त रूप से इस सफलता को अंजाम दिया।

12/13 सितम्बर की रात्रि को मन्नीजोत चौराहे पर मौजूद पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि विशुनपुर हरि व चिताही चौराहे के पास हुई चोरी की घटना से जुड़े अभियुक्त सुनील कबाड़ी के घर पर आपस में योजना बना रहे हैं कि चोरी का सामान हबीबपुर ले जाकर बेच दिया जाए। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम हबीबपुर स्थित एक मकान पर छापा मारा और तीन अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान जगत राम (निवासी बनकटी), अक्षय कुमार उर्फ रोहित (श्यामदियापुर, थाना भवानीगंज) और सुनील गुप्ता (रसूलाबाद) के रूप में हुई है। वे दुकानों की रेकी कर चोरी की योजना बनाते हैं और पीकप वाहन के जरिए चोरी का माल ले जाते हैं। वहीं, मोटरसाइकिल पर एक साथी रास्ते की निगरानी करता है। चुराए गए सामान को बेचकर मिले पैसे को आपस में बराबर बांट लेते हैं।
(रिपोर्ट- दीप यादव, सिद्धार्थनगर)
Tag: #nextindiatimes #Siddharthnagar #crime