32 C
Lucknow
Saturday, September 13, 2025

गाड़ी की हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगवाई तो घर बैठे ऐसे करें ऑर्डर

ऑटो डेस्क। ट्रैफिक नियमों के अनुसार अब सभी गाड़ियों पर high security number plate लगवाना अनिवार्य हो गया है। अगर ऐसा नहीं किया गया तो चालान कट सकता है और कई मामलों में गाड़ी तक सीज हो सकती है। दरअसल HSRP एल्युमिनियम से बनी एक खास नंबर प्लेट होती है। जिसमें यूनिक सीरियल नंबर, होलोग्राम और लेजर कोड मौजूद होता है।

यह भी पढ़ें-Honda Activa या TVS Jupiter…कौन सी स्कूटी है पैसा वसूल?

इसके साथ कलर कोडेड स्टीकर भी लगता है, जिसमें गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर, ईंधन का प्रकार और अन्य अहम जानकारी दर्ज होती है। इस प्लेट से चोरी हुई गाड़ी को ट्रैक करना आसान हो जाता है। यह नियम दो, त‍िपहिया और चार पहिया सभी प्रकार के वाहनों के लिए लागू है। खासतौर पर 1 अप्रैल 2019 से पहले जिन गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन हुआ उनके लिए HSRP लगवाना जरूरी है। नई गाड़ियां तो पहले से ही हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के साथ आती है।

अब लोगों को HSRP के लिए ज्यादा मशक्कत करने की जरूरत नहीं है. इसे घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर किया जा सकता है। इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट bookmyhsrp.com पर जाना होगा। नंबर प्लेट ऑर्डर करने के लिए सबसे पहले आपको इस वेबसाइट पर अपना राज्य और वाहन का प्रकार सेलेक्ट करना होगा।

इसके बाद आपको अपनी गाड़ी का नंबर, चेसिस नंबर और इंजन नंबर जैसी जानकारी भरनी होगी। फिर आपको फिटमेंट लोकेशन चुननी होगी। नंबर प्‍लेट को या तो आप घर पर मंगवा सकते हैं या फिर नजदीकी डीलरशिप से लगवा सकते हैं। इसके बाद ऑनलाइन पेमेंट करें। दोपहिया वाहनों के लिए लगभग 300 से 400 और चार पहिया वाहनों के लिए 500 से 600 रुपये तक का खर्च आता है। पेमेंट करने के बाद आपको बुकिंग रिसिप्ट मिलेगी, जिसे नंबर प्‍लेट लगवाते समय दिखाना जरूरी है।

Tag: #nextindiatimes #highsecuritynumberplate #HSRP

RELATED ARTICLE

close button