30.7 C
Lucknow
Wednesday, September 10, 2025

Asia Cup 2025: यहां देखें भारत बनाम यूएई मैच का मुकाबला, जानिए पिच रिपोर्ट

स्पोर्ट्स डेस्क। एशिया कप के 17वें संस्करण (Asia Cup 2025) का दूसरा मैच आज भारत और संयुक्त अरब अमीरात (IND vs UAE) के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां 2023 में यूएई ने न्यूजीलैंड को हराकर बड़ा उलटफेर किया था।

यह भी पढ़ें-ये हैं Asia Cup T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी, देखें लिस्ट

मुकाबला भारतीय समयनुसार रात 8 बजे से शरू होगा, इस समय यूएई में शाम के 6:30 बज रहे होंगे।भारतीय समयनुसार टॉस 7:30 बजे होगा। एशिया कप 2025 का ब्रॉडकास्ट पार्टनर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क है। सोनी लाइव ऐप पर भारत बनाम यूएई मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हो, इसके लिए आपके पास सब्सक्रिप्शन होना चाहिए। इसके आलावा फैनकोड ऐप पर भी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग होगी, इस मैच को देखने के लिए 35 रुपये का पास लेना होगा।

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच आमतौर पर धीमी मानी जाती है। यहां पर स्पिनरों को मदद मिलती है। लक्ष्य का पीछा करना बल्लेबाजों के लिए मुश्किल हो सकता है। दुबई की पिच पर शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है वैसे ही स्पिनर्स का काम भी बढ़ जाता है।

यूएई ने पिछले 12 महीनों में 26 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले, जिसमें उनका रिकॉर्ड अच्छा रहा। टीम ने 20 मैच जीते और 6 हारे। हालांकि एशिया कप से पहले हुई ट्राई सीरीज में यूएई अफगानिस्तान और पाकिस्तान से एक भी मैच नहीं जीत पाई थी। एशिया कप टी20 में यूएई ने 7 मच खेले हैं, जिनमें 3 जीते हैं और 4 हारे हैं। उन्होंने एशिया कप (2015/16) में एक मैच अफगानिस्तान के खिलाफ भी जीता है। भारत-यूएई के बीच एकमात्र टी20 मैच 2016 में खेला गया था, तब टीम इंडिया ने 9 विकेट से जीत दर्ज की थी।

Tag: #nextindiatimes #INDvsUAE #AsiaCup2025

RELATED ARTICLE

close button