26.7 C
Lucknow
Wednesday, September 10, 2025

दीवाली से पहले Jio ने दिया तोहफा, शुरू की VoNR सर्विस; जानें क्या है ये?

टेक्नोलॉजी डेस्क। रिलायंस जियो ने यूजर्स को कॉलिंग में परेशानी न हो इसके लिए बड़ा महत्वपूर्ण कदम उठाया है। टेलीकॉम कंपनी ने देशभर में Voice over New Radio (VoNR) लाइव कर दिया है। Jio की यह सर्विस अपने होमग्रोन 5G स्टैंडअलोन कोर पर चल रहा है। जियो का दावा है कि इस सर्विस से हर कम्पैटिबल जियो 5G फोन मिनी स्टूडियो में बदल जाएगा।

यह भी पढ़ें-BSNL का गजब का रिचार्ज, पूरे साल मिलेगी फ्री कॉलिंग और 600GB डेटा

इससे यूजर्स को किसी भी फॉलबैक की जरूरत नहीं पड़ेगी। VoNR पारंपरिक फॉलबैक सिस्टम (जैसे VoLTE) की जगह लेता है और पूरी तरह 5G-नेटिव वॉइस कॉल्स ऑफर करेगा। इससे कॉल सेटअप का समय पहले से कम हो जाएगा। इसके आने से कॉल ड्रॉप्स और पैकेट लॉस में भी कमी आएगी। जियो का यह भी कहना है कि इससे यूजर्स के फोन की बैटरी की भी बचत होगी। इसके साथ ही कॉल रूटिंग और नेटवर्क एफिशिएंसी बेहतर होगी।

Jio VoNR सर्विस सिर्फ एक फीचर नहीं है बल्कि यह कंपनी की स्ट्रेटजिक मूव भी है। कंपनी इन-हाउस 5G SA कोर और IMS-एन्हांस्ड VoNR इंफ्रास्ट्रक्चर का यूज करके टेक्नोलॉजी इंडिपेंडेंस की ओर बढ़ रही है। यह सर्विस न सर्फ कॉल क्वालिटी को बेहतर करेगा बल्कि सॉवरेन टेलीकॉम सिस्टम्स तैयार करने में Jio को मदद करेगा। इसके साथ ही कंपनी आगे चलकर टेलीकॉम मार्केट में अपनी 5G टेक्नोलॉजी को ग्लोबल मार्केट में एक्सपोर्ट करने में भी मदद मिलेगी।

VoNR सर्विस के शुरू होने से जियो यूजर्स को बेहतर कॉल क्वालिटी के साथ शार्प आवाज और स्मूद कनेक्शन मिलता है। इसके साथ ही कॉल ड्रॉप कम होगा। जियो का कहना है इस सर्विस से कॉल्स तेजी से कनेक्ट होंगी, क्योंकि VoNR प्रोटोकॉल लो-लेटेंसी पर काम करने के लिए डिजाइन किया गया है। 5G नेटिव कॉल्स फोन की बैटरी कम खर्च होगी।

Tag: #nextindiatimes #JIO #JioVoNRService

RELATED ARTICLE

close button